शासकीय पी.जी. कॉलेज द्वारा जल एवं वन संरक्षण पर रैली निकाली गई



मुरैना। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना की एन.सी.सी इकाई द्वारा एनसीसी अधिकारी कैप्टन श्री राजवीर सिंह किरार के नेतृत्व में जल एवं वन संरक्षण पर नुक्क$ड नाटक के साथ रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय से महाराजपुर रो$ड होते हुये हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंची। जल एवं वन संरक्षण क्यों जरूरी है, यह बताते हुऐ एन.सी.सी. कैडेटों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में ७८ एन सी सी कैडेट उपस्थित थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर