शासन की योजनाओं मेें सी.डी.पी.ओ, सुपरवाइजर तेजी लायें: कलेक्टर


2 सीडीपीओ, 14 सुपरवाइजर का 5-5 दिवस का वेतन काटने को निर्देश
मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने महिला बाल विकास के समस्त सीडीपीओ एवं सुपरवाइजरों को क$डे निर्देश दिये है कि विभाग की योजनाओं के लक्ष्य को पूर्ण करें, लक्ष्य पूर्ण न होने पर संबंधित के विरूद्घ सख्त कार्यवाही होगी। बैठक के दौरान लापरवाही एवं विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य पूर्ण न करने पर 2 सीडीपीओ एवं 13 सुपरवाइजरों का 5-5 दिवस का वेतन, 1 सुपरवाइजर का 10 दिन का वेतन और 3 सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। यह निर्देश उन्होनें कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सजन अलूना, सहायक संचालक रामनिवास बुधौलिया, समस्त सीडीपीओ, समस्त बीसीए एवं जिले के 85 महिला सुपरवाइजर उपस्थित थे।  
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने पिछले माह आंगनवा$िडयों में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की। जिसमें पोरसा विकासखण्ड की समस्त सेक्टर की सुपरवाइजरों ने शत्प्रतिशत उपस्थिति पत्रक दर्ज कर दिया। इससे नाराज होकर कलेक्टर ने सुपरवाइजर प्रतिभा तोमर, सुनीता तोमर, कृष्णा निगम, ममता गुप्ता, गुन्जन श्रोतिय और सावित्री परमार का 5-5 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये है। उन्होनें कहा कि प्रत्येक सुपरवाइजर प्रतिदिन बच्चों की जानकारी एवं आंगनवा$डी खुलने की जानकारी अपने-अपने सीडीपीओ को उपलब्ध करायेंगे। इसी प्रकार प्रत्येक सुपरवाइजर अपने-अपने आंगनवा$डी केन्द्र से उपस्थिति एवं आंगनवा$डी खुलने की जानकारी प्रति आंगनवा$डी केंद्र से प्राप्त करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले स्तर पर कन्ट्रोल रूम गठित किया जाये, जिसमें समस्त आंगनवा$डी कार्यकर्ता अपनी-अपनी जानकारी प्रतिदिन नोट करायेंगी। इसके अलावा संबंधित एसडीएम के माध्यम से रिपोर्ट प्राप्त की जावेगी। भिन्नता पाये जाने पर संबंधित सुपरवाइजर के खिलाफ कार्यवाही होगी। 
कलेक्टर ने सुपरवाइजर मधुवाला गोयल, रश्मि सक्सैना, रितु शर्मा, सुशीला शर्मा, सोनिका शर्मा का मातृत्व योजना में लक्ष्य पूर्ण न होने पर 5-5 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। इसके साथ ही श्रीमती पुष्पा शर्मा को 10 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीडीपीओ जौरा श्रीमती सरिता चतुर्वेदी और सीडीपीओ मुरैना मनीष सिंह का 5-5 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने एलएलवाय में लक्ष्य पूर्ण न होने पर ख$िडयाहार के सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस और सुपरवाइजर सुशमा सिलावट तथा ऊषा नागर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। बैठक में एनआरसी केंद्र की समीक्षा के दौरान अम्बाह की सुपरवाइजर सुश्री ममता गुप्ता ने 14 के स्थान पर 55 बच्चों को एनआरसी केन्द्र में भर्ती कराया, इस पर कलेक्टर ने सुश्री ममता गुप्ता की प्रशन्नता की। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर