शहर को ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित करने की तैयारियों की समीक्षा
संभवत: इसी सप्ताह आयेगी ओडीएफ टीम
मुरैना। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अन्तर्गत मुरैना शहर को ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया जाना है। संभवत: इसी सप्ताह सवेक्षण के लिये ओडीएफ टीम द्वारा शहर के कम्युनिटी/पब्लिक टॉयड्डलेट, एफएसटीपी प्लान का निरीक्षण स्वच्छता सर्वेक्षण भारत सरकार द्वारा दिये गये मार्गदर्शिकानुसार स्थल निरीक्षण कर टीम शहर को ओडीएफ प्लस-प्लस सर्टिफिकेट प्रदान करेगी। गुरूवार को नगरनिगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता ने ओडीएफ प्लस-प्लस की तैयारियों को लेकर मंगल भवन स्थित सभागार कक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली एवं तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार की मार्गदर्शिकानुसार सभी तैयारी पूर्ण कर लें, जिससे मुरैना शहर ओडीएफ प्लस-प्लस सर्टिफिकेट प्राप्त कर सके।
श्री गुप्ता ने बैठक के दौरान सफाई अमले को निर्देशित करते हुये कहा कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरस्त रखें एवं नगर में कचरे के ढेर समय पर उठायें एवं आमजन से भी अपील की जाए कि घरों व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन में डालें। निगम जनसंपर्क अधिकारी रहीम चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में यदि शहर ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित होने पर नगर निगम मुरैना को 500 अंक प्राप्त होंगे जिससे नगर निगम मुरैना की रैकिंग में सुधार आयेगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम शहर में बने कम्युनिटी व पब्लिक टॉयलेट एवं एफएसटीपी प्लान के साथ-साथ शहर से निकलने वाले मल ट्रीटमेंट प्लान का भी निरीक्षण करेगी। स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी नवनीत शर्मा ने बताया कि ओडीएफ प्लस-प्लस की तैयारी वृहद स्तर पर की जा रही है। जिसमें आमजन का भरपूर सहयोग प्रदान हो रहा है। शहर के बने सभी प्रकार के टॉयलेटों में स्वच्छता सर्वेक्षण मानक अनुसार सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। बैठक में निगम सहायक आयुक्त शारीफ कौशर, स्वास्थ्य अधिकारी केके शर्मा, विनय भारद्वाज सहायक यंत्री, शिवराज सिंह जादौन, मनोज उपाध्याय सहित स्वास्थ्य अमला एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।