श्रीपशुपतिनाथ महादेव मेले में दुकानों का आना शुरू, साफ-सफाई का अभाव
मुरैना। श्रीपशुपतिनाथ महादेव मेले का शुभारंभ तो विगत 20 नवम्बर को नगरनिगम द्वारा किया जा चुका है। जिससे मेलेे में छोटे-छोटे दुकानदार भी आ चुके हैं। वहीं कुछ दुकानें भी लग गईं हैं लेकिन अभी भी मेला मैदान पर कई जगह गंदगी पसरी हुअी है। मेले में गंदगी के कारण जहां दुर्गंध आ रही है। वहीं नगर निगम द्वारा इसकी सफाई नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि मुरैना जिले में जिला मुख्यालय स्थित मेला यहां के निवासियों सहित सम्पूर्ण जिले के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहता है। मुरैना मेला के बाद ग्वालियर का मेला लगता है। यह मेला दिसम्बर माह तक चलता है। मेले में मप्र सहित अन्य प्रदेशों के दुकानदार यहां पर दुकान लगाने आते हैं। वहीं यहां पर मनोरंजन के लिए झूले सहित चाट व खरीददारी के लिए अन्य आकर्षक दुकानें लगाईं जाती हैं, लेकिन अभी तक यहां पर व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है लेकिन नगरनिगम द्वारा अभी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किए गए हैं। अब देखना यह है कि मेला मैदान की सफाई कब तक हो पाती है वहीं इस मेले में पहले प्रदर्शनी लगती थीं लेकिन अब वर्षों से यह प्रदर्शनी भी दिखाई नहीं दे रही हैं।
सीवर लाईन बनी मुसीबत
शहर में गणेशपुरा में सीवर लाइन के लिए जगह-जगह सड़क की खुदाई कर दी है लेकिन एक जगह सीवर लाइन का काम पूर्ण नहीं होता जब तक दूसरी जगह खुदाई शुरू कर दी जाती है जिसके कारण यहां के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सीवर लाइन की खुदाई के कारण पाइप लाइन भी फूट गई है जिसे अभी तक नहीं सुधारा गया है।