स्काउट गाइड ने मनाया 69वां स्थापना दिवस


मुरैना। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ मुरैना द्वारा स्काउट गाइड का 69वां स्थापना दिवस जिला संघ कार्यालय पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त अशोक यादव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वीर सिंह यादव द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में करतार सिंह यादव इंद्रावती यादव उपस्थित रहे। स्थापना दिवस पर बोलते हुए मुख्य अतिथि अशोक यादव ने कहा के 69 वर्षों से यह संगठन जिस प्रकार कार्य करता आ रहा है। वह समाज में बच्चों के द्वारा भाईचारा और राष्ट्रीय एकता का संदेश देने का कार्य किया जा रहा है। आगे चलकर यही स्काउट गाइड एक अच्छे नागरिक की भूमिका में समाज के बीच रहेंगे मैं जब से इस संस्था में जुड़ा हूं। मुझे बच्चों में अनुशासन एकता एवं भाईचारा हमेशा दिखाई देता है। इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में वीर सिंह यादव एसओजी चंबल संभाग स्काउटिंग की रूपरेखा को बच्चों के सामने रखा। जिला सचिव डॉ राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड स्थापना कार्यक्रम में संचालन मुरारीलाल मावई एवं आभार प्रदर्शन अमृत लाल यादव ने किया। इसके पश्चात कमिश्नर चंबल संभाग श्रीमती रेनू तिवारी को गाइडर श्रीमती गौरी कुलश्रेष्ठ द्वारा ध्वज स्टीकर लगाया, जिला कलेक्ट्रेट मुरैना में  जिलाधीश श्रीमती प्रियंका दास को गाइड द्वारा ध्वज स्टीकर लगाया गया। इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना तरुण भटनागर को भी ध्वज स्टिकर लगाकर स्थापना दिवस मनाया। सभी अधिकारियों द्वारा स्काउट गाइड के सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मूलचंद गौड, रोवर बृजेश अभिनंदन एवं स्काउट गाइड उपस्थित रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर