स्वच्छता रैकिंग सुधारने निगम आयुक्त ने की विस्तृत चर्चा


-नगर के समाजसेवी, एमआईसी सदस्य, पत्रकार एवं ईकोग्रीन कर्मचारी रहे चर्चा में शामिल
मुरैना। स्वच्छता सर्वेक्षक 2020 में मुरैना निगम क्षेत्र अपने रैकिंग को बेहतर करने के लिये निगम आयुक्त के नेतृत्व में एक विशेष चर्चा बैठक का आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा एमआईसी सदस्य, नगर के वरिष्ठ समाजसेवी, पत्रकारगण एवं ईकोग्रीन कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। चर्चा में शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था पर सभी ने अपने विचार प्रकट किये। निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता ने सार्वजनिक चर्चा करते हुये कहा कि यह नगर आप सभी का है और इस नगर की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने में आप सभी के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है। निगम आयुक्त द्वारा आयोजित बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की, किन्तु कुछ समय पश्चात नगर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के संकल्प के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में अण्डर 100 लाने के लिये अपने-अपने विचार व्यक्त किये। निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने सभी के सुझावों को सुनकर उन पर विन्दुबार कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टैगोर को भी विशेष रूप से निर्देशित करते हुये कहा कि आमजन की नाराजगी को दूर करने की जिम्मेदारी आपकी है। नगर में सफाई व्यवस्था समय हो, जो कर्मचारी सफाई कार्य में लापरवाही बरतें उनके खिलाफ कार्यवाही करें। निगम आयुक्त ने यह भी कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की नई रैकिंग सूची बनने में अभी डेढ़ माह का समय शेष है और इस समय में सभी को एकजुट होकर अपने नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करे। जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में मुरैना शहर अण्डर 100 में स्थान बना सके। 
व्यवस्थित सफाई के लिये 6 को सौंपी जिम्मेदारी
निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक के उपरांत पूर्व से तय 4 एसआई के अतिरिक्त दो अन्य एसआई नियुक्त कर कुल 6 एसआई की टीम को नगर के सभी 47 वार्डो में व्यवस्थित सफाई व्यवस्था हेतु जिम्मेदारी सौंपी है। उल्लेखनीय है कि निगम में दाताराम पिप्पल, विजय धौलकर, चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, कुंजबिहारी शर्मा पूर्व से संपूर्ण नगर की सफाई व्यवस्था देख रहे थे। कार्य की अधिकता के चलते निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने हरेन्द्र सिकरवार एवं कैलाश करोसिया को भी प्रभारी एसआई नियुक्त कर शहर को स्वचछ बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर