उत्साह से मना एनसीसी दिवस
मुरैना। शासकीय महाविद्यालय जौरा व शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जौरा की एनसीसी इकाई द्वारा संयुक्त रूप से 71वां एनसीसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केडेट्स ने कैप्टन एचएसएन हाडा एवं फस्ट ऑफीसर जेके गुप्ता के निर्देशन में साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली शा.बा.उ.मा. विद्यालय से प्रारंभ होकर पगारा रोड होते हुए काली माता मंदिर तक एवं ब्लॉक पुरा से होतेे हुए पुन: विद्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई। इसके पश्चात सभी केडेट्स को एनसीसी के महत्व समाज के प्रति केडेट्स के कर्तव्य, स्वच्छता, वन एवं जल का संरक्षण, बालिका संरक्षण, नशा मुक्ति इत्यादि पर जागरूक कर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र को जागरूक करने की प्रतिज्ञा कैप्टन एचएनएस हाडा के द्वारा दिलाई गई। एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे रैली के दौरान के डेट्स तख्तियां हाथ में लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। केडेट्स द्वारा इस अवसर पर महाविद्यालय एवं विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई भी की।