विकासखण्ड गुरूनानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल 15 से


मुरैना। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार विकासखण्ड गुरूनानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल चयन स्पर्धा का आयोजन जनपद पंचायतों के मार्गदर्शन में 15 से 20 नवम्बर तक आयोजित होगे। यह निर्देश अपर कलेक्टर एसके मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान समस्त जनपद सीईओ को दिये।
उन्होनें कहा कि विकासखण्ड सबलग$ढ में 15 नवम्बर को, कैलारस में 16 को, पहाडग$ढ में 17 को, जौरा में 18 को, अम्बाह में 19 को, पोरसा 20 नवम्बर को आयोजित किये जायेगें।  मुरैना जनपद पंचायत के लिये अलग से तिथि तय की जावेगी। बैठक में अतिरिक्त जिला सीईओ आरके गोस्वामी, संभागीय खेल अधिकारी श्री कुशवाह सहित संबंधित जनपद सीईओ उपस्थित थे। खेलों में बॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, कुस्ती, बैंडमिंटन, हॉकी, खो-खो, वास्केटबॉल, एथिलेलिटिक्स, टेबल टेनिस खेलोंं का आयोजन किया जावेगा। जिसमें युवा एवं युवतियां अलग-अलग संख्या में होगें। खिला$िडयों को अपने-अपने विकासखण्ड के युवा समन्वयक कर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर