व्यापारी के घर पर अज्ञात वदमाशों ने बरसाई गोलियां


नगर में दहशत का माहौल, आरोपियों का सुराग नहीं
मुरैना। जिले के कैलारस नगर में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाऐं इस कदर बढ रहीं है कि लोग दहशत में हैं। बीती रात बदमाशों ने पुरानी सब्जी मण्डी के पास रहने वाले एक व्यापारी के घर पर एक-दो नही बल्कि अंधाधुंध गोलियों बरसाई और भाग खडे हुये। इस फायरिंग की घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन घर का सामान तितर-वितर हो गया। इस घटना से शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने सुबह मौके पर पहुंचकर 4 खाली कारतूस बरामद कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। 
पुलिस थाना कैलारस क्षेत्रान्तर्गत पुरानी सब्जी मण्डी निवासी दर्शनलाल अग्रवाल (शहदपुर वाले) के घर पर अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार-बुुधवार की देर रात लगभग 3 बजे अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिससे घर का सामान अस्तव्यस्त हो गया एवं मोटरसाईकिल क्षतिग्रस्त हो गई। इस फायरिंग की घटना में घर के सदस्य बाल-बाल बचे और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। 
प्रात:काल घटना की जानकारी मिलते ही कैलारस पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों के चार खाली कारतूस बरामद कर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को अभी तक बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है लेकिन इस घटना से संपूर्ण नगर के व्यापारी दहशत में हैं और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर