संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

 केन्द्रीय मंत्री व पूर्व मंत्री ने कांग्रेस विधायक को दी श्रद्धांजलि

चित्र
मुरैना। भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व मप्र शासन के पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह सहित भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता एवं भाजपाड्ड के अनेकों वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व विधायक बुधवार को दिवंगत कांग्रेस विधायक बनवारीलाल शर्मा के पैतृक गांव जापथाप पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।  उल्लेखनीय है कि गत 21 दिसम्बर को जौरा विधायक बनवारीलाल शर्मा का कैंसर की बीमारी के चलते आकस्मिक निधान हो गया था। जैसे ही केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह को उनके निधन की सूचना प्राप्त हुई, उन्होंने तुरंत उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इसी तारतम्य में बुधवार को केन्द्रीय केविनेट मंत्री व मप्र शासन के पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह भाजपा पदाधिकारियों के साथ उनके पैतृक गांव जापथाप पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्व. बनवारीलाल शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवारीजनों को इस दु:ख की घड़ी में ढांढस बंधाया। 

 17 श्रेष्ठतम प्रतिभाओं का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

चित्र
अम्बाह। अखिल भारतीय जैसवाल जैन सेवा न्यास व्दारा आगरा के निर्मल सदन में  आयोजित प्रतिभा अंलकरण समारोह में अम्बाह नगर की जैन समाज की एक दर्जन से अधिक प्रतिभायें जिन्होंने शिक्षा के अपने-अपने क्षेत्र में  सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया,  उपलब्धिया हासिल करने पर जिन बच्चो को प्रोत्साहित किया गया उनमें  आकाश जैन,  मुकुल जैन,  नीतेश जैन,  हर्ष जैन, यश जैन, डॉ मनीष जैन, कु रूपल जैन, डॉ श्रृति जैन, मुस्कान जैन, अर्ची जैन, तनु जैन, जहानवी जैन, संगम जैन, कृति जैन, अनुष्का, सुरभि जैन शामिल हैं, जिनको मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष 2018 के मुकाबले 2019 में अम्बाह ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धमाकेदार उपस्थित दर्ज कराई हैं और चम्बल अंचल का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विमल जैन-राजू, एडवोकेट अशोक जैन, पूर्व नपाध्यक्ष जिनेश जैन, वरिष्ठ समाजसेवी अजय जैन सर्राफ, राकेश जैन, राकेश जैन भण्डार, मुन्नालाल जैन बरेह वाले, अजय जैन पत्रकार, महेश कुमार विकल एवं सोनू जैन मित्र मण्डल के सभी साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सम्मानित समस्त प्रतिभाओं क...

सांता क्लॉज बनकर बच्चों ने बाटी खुशी

चित्र
अम्बाह। अशोका ग्लोबल स्कूल अंबाह में क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी इस अवसर स्कूल में फायरलेस कुकिंग कम्पटीशन सहित डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें बच्चो ने भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर नैतिक गुप्ता, विजय शर्मा, कुमारी नन्दिनी तोमर, आयुषमान शर्मा, नितेश तोमर ने पुरुस्कार जीते। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य देवेश शर्मा ने बच्चों को क्रिसमिस डे के इतिहास से परिचय कराया व मानवता के लिए ईसा मसीह द्वारा दिए गए योगदान के बारे में बताया।

बानमोर ने ग्वालियर टीम को हराकर जीती क्रिकेट चैम्पियनशिप

चित्र
मुरैना। ब्राइट कॉन्वेंट स्कूल बानमोर की क्रिकेट टीम ने ग्वालियर विक्रांत कॉलेज में आयेाजित क्रिकेट टूनामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। ब्राइट कान्वेंट स्कूल की टीम ने फाइनल मुकाबले में शारदा विद्या मंदिर ग्वालियर को 8 विकेट से हराकर क्रिकेट चैम्पियनशिप जीती। टीम के कप्तान विजय निगम को नावाद 50 रन एवं 2 विकेट लिए। जिस पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए शारदा विद्या मंदिर ने 15 ऑव्हर में 100 रन का लक्ष्य दिया जिसे ब्राइट कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने 13 ऑव्हर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। विक्रांत कॉलेज द्वारा विजेता टीम को 11000 रूपये नगद एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में ब्राइट कान्वेंट स्कूल की गल्र्स खो-खो टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया व प्रतियोगिता में उप विजेता रही। टीम को 2100 रूपये नगद एवं ट्रॉफी से पुरस्कृ त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक पियूष गर्ग, सचिव दीपेश गर्ग एवं विद्यालय परिवार ने विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाडिय़ों को उनके अच्छे प्रदर्शन पर हर्ष जताया। 

कम्प्यूटर अकाउटिंग का प्रशिक्षण सम्पन्न 

चित्र
मुरैना। सेन्ट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुरैना द्वारा 30 दिवसीय  कम्प्यूटर अकाउटिंग का प्रशिक्षण कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि  सेन्ट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नहीं, यह एक परिवार है, इसमें प्रशिक्षण के समापन के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षिणार्थियों की बाते सुनकर लगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में नवाचार सीखने को मिलता है, उससे व्यक्ति आगे की जिन्दगी बनाता है। ऐसा कार्य हमारे मुरैना में सेन्ट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया जा रहा है।  कलेक्टर ने कहा कि बहुत बड़ी बात है कि सेन्ट आरसेटी द्वारा मुरैना जिले के छात्र,छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिये एक अच्छा सकारात्मक कार्य किया है। यहां बच्चे को टेलेन्ट के साथ डिग्री भी प्रदान की जाती है। व्यक्ति को डिग्री प्राप्त होकर वह अपने आप में एक योग्यता धारी कहलाता है। व्यक्ति में खुद हुनर होगा तो वह जरूर रोजगार जुटा सकेगा। ग्रामीण परिवेश से निकलकर जो छात्र,छात्रायें यहां पहुंचे है, उन्हें रोजगार अव...

तापमान में आई गिरावट, कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

चित्र
कड़ाके की ठंड से दिनचर्या रही प्रभावित मुरैना। बुधवार की सुबह घने कोहरे एवं सर्द हवाओं के चलते कडाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। हालांकि इन दिनों स्कूलों में अवकाश चल रहा है जिससे बच्चे राहत में हैं लेकिन कोचिंग के छात्र-छात्राऐं सर्दी में परेशान होते नजर आ रहे हैं। घने कोहरे की बजह से रेल मार्ग क अप-डाउन दोनों ट्रेक की ट्रेने एक घंटे से लेकर 5 घंटे तक विलंब से चली। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तीन दिन तक धूप खिलने से लोगों को राहत मिली थी लेकिन फिर एक बार अचानक मौसम का रूख बदला और तापमान में काफी गिरावट आने से एक बार फिर कडाके की ठण्ड ने लोगों को प्रभावित कर दिया। बुधवार को मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेट रहा तो वहीं उच्चतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेट रहा। आसमान में कोहरा यूं तो देखने को पूरे दिन भर मिला, किन्तु सुबह लगभग 11 बजे तक कोहरे की बजह से सड़क व रेलमार्ग पूरी तरह से प्रभावित रहा।  कडाके की ठंड के चलते गली, मोहल्लो, चौराहों पर लोग ठंड से बचने के लिये अलाव जलाकर बैठे हुये थे। सर्दी इतनी थी कि लोगों के हाथ-पैर भी का...

 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर हुए कई कार्यक्रम

चित्र
मुरैना। भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर बुधवार को जिले भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उनका जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में भाजपा द्वारा मनाया गया। जिले भर के सभी मण्डलों में भाजपा द्वारा उनके जन्मदिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में नगर मण्डल द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में मरीजों को फल वितरण किया गया।  वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने इस अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक गजराज सिंह, सूबेदार ङ्क्षसह रजौधा, राकेश रूस्तम सिंह, नागेन्द्र तिवारी, श्रीवल्लभ डण्डोतिया, प्रेमकांत शर्मा, उदयवीर सिंह, अरविंद सिकरवार, नितिन गुप्ता, रामवीर कंषाना, मयंक शर्मा, मधु डण्डोतिया, अरूण परमार, अनूप जैन, संजय शर्मा, शैलेन्द्र श्रीवास, दिलीप डण्डोतिया, राहुल पचौरी, मोहन डण्डोतिया, रामनरेश शर्मा, राकेश खटीक,  सुनील कंषाना, बृजकिशोर डण्डोतिया, रामलखन छावई,हमीर पटेल, मुन्नालाल गोयल, राम...

 भाजपा का टूटा सपना

 झारखंड चुनाव में सत्ता झामुमो गठबंधन के हाथ लगी है और भाजपा सत्ता में वापसी का सपना टूट गया है। वर्ष 2014 में आजसू, जेडीयू और एलजेपी के साथ मिलकर चुनाव लडऩे वाली भाजपा इस बार अकेले ही चुनाव में उतरी थी। कहा जा रहा था कि यदि इस राज्य में भाजपा एक बार फिर से सत्ता हासिल करती तो राज्य के गठन के बाद यह पहला अवसर होता, जब कोई सरकार वापसी करती। मगर ऐसा होता नहीं दिखा है। बता दें कि सीएम के तौर पर 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले भी रघुबर दास पहले मुख्यमंत्री हैं। वैसे भाजपा के सत्ता गंवाने के कई कारण है। पहला आजसू के साथ गठबंधन न होना, दूसरा मुख्यमंत्री पद के लिए आदिवासी चेहरे का नदारद रहना और तीसरा चुनाव में स्थानीय मुद्दों से परहेज किया जाना प्रमुख हैं। साल 2000 में वजूद में आने के बाद से ही झारखंड राजनीतिक अस्थिरता का दूसरा नाम रहा है। 19 सालों के राज्य के इतिहास में रघुबर दास इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री रहे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। वरना कोई भी मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया। नतीजे आने के बाद यह भी पूछा जा रहा है कि क्या आजसू से अलग चुनाव लड़कर भाजपा ने कहीं सियासी...

 गिरते मूल्य, बिखरता तंत्र

 पहले बलात्कार फिर नृशंस हत्या, जलाने की यह कोई पहली घटना नहीं है, उससे पहले भी इसी तरह की कई वीभत्स घटनाऐं महिलाओं के साथ घटी है लेकिन कुछ दिन धरना, प्रदर्शन, केन्डल मार्च, नारे, टी.वी. सेट पर शब्दों की जुगाली, तो कुछ आदर्श, तो कुछ छींटाकशी, तो कुछ धर्म जाति से जो? उसे केवल और केवल राजनीतिक रंग देने में ऐ?ी-चोटी का जोर लगाते है। अब तो ऐसे लोगों के लिए शब्द भी न केवल छोटे प?ने लगे है बल्कि चेतना शून्य समाज नि:शब्द हैं। आज समूचा तंत्र ही दिशाहीन हो ध्वस्त हो रहा है, आज हर माँ अपनी बच्ची को ले आशंकित है, डरी हुई है। नि:संदेह हम चाहते तो बहुत कुछ है लेकिन नतीजा केवल हर बार की तरह शून्य ही रहता हैं। यह भी एक दु:खद पहलू है कि सभी महिलाएं एक मत भी नहीं होती, कोई मानवाधिकार से, तो कोई पार्टी से बंधी हुई है, कुल बटी हुई है। यहाँ कुछ मूलभूत यक्ष प्रश्न उठ खडे होते हैं। मसलन नियम में कमी है या नियति में कमी है, जवाबदेह कौन? जनता या नियम या नियम बनाने वाले नियन्ता अर्थात् सांसद, विधायक या वे राजनीतिक पार्टियाँ जो संसद के पवित्र मंदिर में दागियों को न केवल चुनकर भेजती है बल्कि उनके कुकर्मो को ...

 (छोटी-बात) ध्यान की तरंग 

यहूदियों में एक कथा है कि जब कोई बच्चा पैदा होता है, तो देवता आते हैं और उस बच्चे के सिर पर हाथ फेरते हैं; ताकि वह भूल जाए उस सुख को, जो सुख परमात्मा के घर उसने जाना था, नहीं तो जिंदगी बड़ी कठिन हो जाएगी-दयावश ऐसा करते हैं वे, नहीं तो जिंदगी बड़ी कठिन हो जाएगी। अगर वह सुख याद रहे, तो बड़ी कठिन हो जाएगी जिंदगी, तुलना में। तुम फिर कुछ भी करो, व्यर्थ मालूम पड़ेगा। धन कमाओ, पद कमाओ, सुंदर से सुंदर पत्नी और पति ले आओ, अच्छे से अच्छे बच्चे हों, बड़ा मकान हो, कार हो, कुछ भी सार न मालूम पड़ेगा, अगर वह सुख याद रहे।   तो यहूदी कथा कहती है कि एक देवता उतरता है करूणावश और हर बच्चे के माथे पर सिर्फ हाथ फेर देता है। उस हाथ के फेरते ही पर्दा बंद हो जाता है, उसे भूल जाता है परमात्मा। सुख भूल गया, फिर यह जीवन के दुखों में ही सोचने लगता है, सुख होगा। उस पर्दे को फिर से खोलना है, जो देवताओं ने बंद कर दिया है। मुझे तो नहीं लगता कि कोई देवता बंद करते हैं। देवता ?सी मूढ़ता नहीं कर सकते। लेकिन समाज बंद कर देता है। शायद कहानी उसी की सूचना दे रही है। मां-बाप, परिवार, समाज, स्कूल बंद कर देते हैं, पर्दे को ड...

 धर्म की कम देश की अधिक चिंता करने का समय

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संसद के दोनों सदनों में  पारित करवाया जा चुका नागरिकता संशोधन विधेयक अब ?ानून का रूप लेने जा रहा है। इस नव संशोधित नागरिकता ?ानून के दोनों सदनों यानी लोकसभा व राज्य सभा में पेश होने के दौरान ही देश के कई राज्यों में इस विधेयक का ब?े पैमाने पर विरोध शुरू हुआ था जो अब भी जारी है।असम व बंगाल में तो इस आंदोलन ने हिंसक रूप धारण कर लिया है। इससे पहले राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर लागू करने के प्रयासों के दौरान भी असमवासियों  में का?ी बेचैनी दिखाई दी थी।  मोदी सरकार द्वारा लाया जाने वाला नागरिकता संशोधन ?ानून हो या राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर इन दोनों ही प्रयासों से स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार भारतवासियों अथवा मानवता के दृष्टिकोण से नहीं बल्कि धर्म के न?रिये से अपना सत्ता सञ्चालन कर रही है। हालांकि सरकार  द्वारा समय समय पर  संविधान की रक्षा की दुहाई भी दी जाती है। परन्तु उसके द्वारा बहुमत की आ? में उठाए जाने वाले कई ?दम ऐसे प्रतीत होते हैं गोया मोदी सरकार संविधान विरोधी कार्य कर रही हो। भारतीय संविधान की उद्देशिका के रूप में संविधान के शुरूआती प्...

 मध्यप्रदेश में 'नया सवेराÓ लेकर आए मुख्यमंत्री कमल नाथ  

गरीबी में जीने वाला असंगठित श्रमिक समाज हमेशा से उपेक्षा का शिकार रहा है। राजनैतिक दलों को इस वर्ग के लोगों का ध्?यान सिर्फ और सिर्फ चुनाव के समय वोट लेने के लिए आता है। सत्?ता पक्ष अपने लोक-लुभावन वादों से इस वर्ग को लुभाने की कोशिश करता है वहीं विपक्षी दल उनकी जिंदगी बदलने का सब्?जबाग दिखाकर वोट को अपने पक्ष में लाने की जोड़-तोड़ में लगे रहते हैं। इस वर्ग पर राजनैतिक दलों की मेहरबानी की सिर्फ एक वजह है। यह वजह है इस वर्ग का देश की चुनाव प्रणाली पर अटूट विश्?वास। यह वही वर्ग है जो अपनी सभी समस्?या और जरूरतों को भूल अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ तक पहुँचता है। इस वर्ग के इसी विश्?वास को राजनैतिक सफलता के लिए दशकों से इस्?तेमाल किया जाता रहा है। इस सब बातों के बीच  आपको जानकर यह अच्?छा लगेगा कि दशकों से चले आ रहे इस सच को बदलने की कोशिश शुरू कर दी गई है। यह कोशिश मध्?य प्रदेश से शुरू हुई है   जहाँ मुख्?यमंत्री कमलनाथ ने सत्?ता में आने के बाद न केवल इस वर्ग से किए गए अपने वादों को याद रखा   बल्कि इनके जीवन में 'नया सवेराÓ लाने के लिए कई सार्थक पहल शुरू की। गरीबी र...

एडीजे ने गरीबों को भोजन व कंबल किये वितरित

चित्र
मुरैना। एडीजे मुरैना विवेक गुप्ता द्वारा गरीबों को मंगलवार की सुबह भोजन वितरण और गरीबों कंबल वितरित किए गए। एडीजे श्री गुप्ता ने मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजो व गरीबों को भोजन वितरित कर सर्दी से बचाव के लिये कंबल भी वितरित किये गये। इस अवसर पर अनेक लोगों ने भोजन किया तथा सर्दी से बचाव के लिये गरीब कंबल पाने के बाद खुशी जाहिर की। इस अवसर अनेक लोग मौजूद रहे।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया

चित्र
मुरैना। जनपद पंचायत सभागार मुरैना में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला आपूर्ति नियंत्रक बीएस तोमर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में दिनेश कुलश्रेष्ठ सदस्य उपभोक्ता फोरम के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती निधि कुलश्रेश्ठ सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम एवं राकेश शिवहरे सदस्य बाल न्यायालय एवं पूर्व सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम जिला मुरैना विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में किया गया।  कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य अपमिश्रण विभाग, कृषि विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम एवं सदस्य एन.जी.ओ. उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में जागरूक करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के संबंध में विभागीय गतिविधियों से उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया। श्री मिश्रा नापतौल विभाग मुरैना द्वारा गैस सिलेण्डर में भरी हुई गैस के बजन के संबंध में कहा कि उपभोक्ताओं को तौलकर तथा सील देखकर सिलेण्डर लेना चाहिये। इसके साथ ही डिब्बा बंद वस्तुओं को खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातों के संबंध में विस्तार से बताया गया।  राकेश शिवहरे सदस्य...

भू-माफिया पर प्रशासन की कार्यवाही, 2 बीघा जमीन कराई मुक्त

चित्र
माफिया द्वारा किये गये अतिक्रमण को प्रशासनिक अमले ने तोड़ा मुरैना। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में अवैध उत्खनन, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं पर प्रदेश भर में कार्यवाही के निर्देश के बाद अब मुरैना शहर में प्रशासन की कार्यवाही आरंभ हो गयी है। इसके तहत मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने निगम व पुलिस अमले के साथ जौरी गांव के अन्तर्गत 12 फुटा हनुमान के पास सरकारी जमीन पर किये गये कब्जे को मुक्त कराकर जमीन पर कब्जा करने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी किया है।  प्रदेश भर में भू-माफिया के विरूद्ध चल रही कार्यवाही के तहत मुरैना शहर में प्रशासनिक टीम द्वारा मंगलवार को पहली बडी कार्यवाही करते हुये जौरी गांव के सर्वे क्रमांक 722 रकबा 0.46 पर कुछ माह पूर्व राजीव पचौरी नामक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लिया था, लगभग दो बीघा जमीन पर उक्त राजीव पचौरी द्वारा वाउण्ड्रीबाल के साथ काफी निर्माण भी करा लिया गया था, जिसकी जानकारी प्रशासन द्वारा एकत्रित की गयी और उक्त जगह को चिन्हित कर मंगलवार की दोपहर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। एसडीएम आरएस बाकना के साथ तहसीलदार, पटवारी, राजस्व अधिकारी,...

सैनिक सम्मान के साथ हुई जवान की अंत्येष्टि

चित्र
मुरैना/अम्बाह। 15 दिन पहले हिसार हरियाणा में बेहोशी की अवस्था मे मिले आर्मी जवान लोकेंद्र शर्मा की ईलाज के दौरान आर्मी अस्पताल दिल्ली में रविवार को निधन हो गया। जवान की पार्थिव देह मंगलवार की सुबह दिल्ली से सेना के जवान सड़क मार्ग ने लेकर उनके गांव रामचरन का पुरा पहुंचे। जवान के पार्थिव देह के घर पहुंचने के कुछ देर पहले ही परिजनों को बताया गया कि उनका बेटा शहीद हो गया है और उसका पार्थिव शरीर घर लाया जा रहा है। यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया। दिल्ली से जैसे ही शहीद के शव के निकलने की जानकारी लोगों को मिली गांव रामचरन का पुरा में हर कोई उनके अंतिम दर्शन को दौड़ पड़ा। गांव में हाथों में फूल लिए लोग सुबह से ही पार्थिव देह का इंतजार कर रहे थे, अम्बाह से लेकर शहीद के गांव तक रास्तेभर लोग फूल बरसाते रहे और वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। पार्थिव देह को जगह-जगह रोककर लोगों ने श्रद्धांजली दी। जैसे ही शहीद की देह गांव की सीमा में पहुँची भीड़ इतनी ज्यादा थी कि गांव तक पार्थिव शरीर को पहुंचने में 1 घंटे लग गया, हर किसी के हाथों में फूल थे और आंखों में आंसू  गांव में जगह-जगह श...

 19 जुआरी 1.55 लाख की नगदी के साथ दबोचे

चित्र
-एक कार सहित 16 बाइक व 12 मोबाइल किये जप्त मुरैना। आदतन जुआरियों, असामाजिक तत्वों, बदमाशों के विरूद्ध लगातार कडी कार्यवाही धरपकड, छापामार कार्यवाही के पुलिस अधीक्षक डा. असित यादव द्वारा दिये गए निर्देश पालन में जौरा एसडीओपी सुजीज सिंह भदौरिया के निर्देशन में जौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बागचीनी चोखट्टा पर छापामार कार्यवाही करते हुए 19 जुआरियों को दबोच कर उनसे 1 लाख 55 हजार रूपये की नगदी सहित एक कार, 17 मोटर साइकिल एवं एक दर्जन मोबाइल जप्त किए है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जौरा पुलिस ने एवं पुलिस लाइन बल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये बागचीनी चोखट्टा पर बडे स्तर पर का जुआ गत सोमवार की शाम पकड़ा। पुलिस ने कार्यवाही कर वहां जुआ खेल रहे 19 जुआरियों को रंगे हाथों दबोचकर उनसे एक लाख पचपन हजार रूपये व ताश की गड्डी जप्त की। पुलिस को मौके से 16 बाइक, 1 सेंट्रो कार व 12 मोबाइल भी बरामद हुए। छापामार कार्यवाही में आरक्षक प्रदीप त्यागी, मानवेन्द्र सिंह जाट, हरिओम सिंह जाट, संदीप, मदन कुमार, पवन त्रिवेदी की अहम भूमिका रही। गौरतलब है कि लगभग 10 दिन पूर्व भी भदौरिया के नेतृत्व में छैरा ...

अनियंत्रित होकर भूसा से भरी ट्रॉली पलटी, एक की मौत दो घायल

चित्र
मुरैना। सबलगढ क्षेत्र के अन्तर्गत रामपहाडी गांव के पास मंगलवार को भूसा से भरी एक ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गयी वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये सबलगढ़ अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले की सबलगढ तहसील के राम पहाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर भूसे से भरी ट्राली पलट गयी, जिसमें रिंकू जादौन 45 वर्ष पुत्र बैजनाथ जादौन निवासी कीरतपुरा की मौके पर मौत हो गयी। वहीं वीरेन्द्र धाकड़ कीर्तीपुरा व शिवचरन धाकड लहचौरा व  गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एम्बूलेंस से उपचार के लिये सबलगढ अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है। 

जेके टायर समर्थित प्रोजेक्ट परिवर्तन लॉन्च मीट का आयोजन संपन्न 

चित्र
मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास की अध्यक्षता में 24 दिसंबर सोमवार को स्थानीय होटल जेके टायर समर्थित प्रोजेक्ट परिवर्तन लॉन्च मीट का आयोजन किया गया जिसमें ममता हेल्थ इंस्टीटयूट फॉर मदर एवं चाइल्डस (ममता) दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन द्वारा मुरैना जिले की 10 ग्राम पंचायतों के 43 ग्रामों में परिवर्तन परियोजना को लागू कर रही है। परियोजना का लक्ष्य लगभग 32 हजार की आबादी को आच्छादित करते हुये मातृ और बाल स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के मुद्घे के बारे में जागरूकता व सेवा का बढाना है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि लोगों को सकारात्मक सोच अपनाकर इस कार्य में सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने इस तरह की पहल की आवश्यकता पर जोर दिया और पुरूषों की सहभागिता और सरकारी प्रणाली को मजबूत बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एम उदयपुरिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एसपी श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक जेके टायर, पी कुलकर्णी, आरसीएस विष्णु बां...

 सरकार के जन कल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार में मीडिया की सकारात्मक भागीदारी होना चाहिये: डॉ. रामविद्रोही

चित्र
-सरकार वचन पत्र में किये सभी पूरे बायदों को पूरा करेगी: विधायक कंषाना -सरकार की उपलब्धियों पर आयोजित जन सरोकार और मीडिया विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न  मुरैना। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रामविद्रोही ने मीडिया से कहा कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों और जनता के प्रति हमारा सकारात्मक सरोकार होना चाहिये। हमारा दायित्व है कि मीडिया सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का सकारात्मक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश के 130 करोड़ लोग पत्रकारिता का देश में चौथा स्तम्भ मानते है, जनता के प्रति हमारा सरोकार होना चाहिये। हम अपने कर्तव्यों का सद्प्रयोग जनता के हित में करें। डॉ. रामविद्रोही मंगलवार को जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर ''जन सरोकार'' और मीडिया विषय पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।    संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष में वचन पत्र में किये गये 100 वायदों को पूरा किया है। सरकार अपने पूरे कार्यकाल में वचन पत्र में किये सभी वायदों को पूरा करेगी। मं...

भू-माफियाओं के विरूद्ध मुरार तहसील में की गई कार्रवाई

चित्र
भू-माफियाओं के विरूद्ध मुरार तहसील में की गई कार्रवाई ग्वालियर/ ग्वालियर में भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को मुरार तहसील के अंतर्गत कई जगह बिना अनुमति एवं शासकीय भूमि पर किए गए निर्माण को हटाने की कार्रवाई राजस्व एवं नगर निगम के मदाखलत दल द्वारा की गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरार श्रीमती जयति सिंह के निर्देशन में राजस्व का अमला एवं नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।             अभियान के तहत ग्राम बड़ागांव की शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक-1133 पर हरिओम यादव द्वारा अवैध रूप से बनाए गए चार भाई का ढ़ाबा (2000 वर्ग फुट) के निर्माण को हटाए जाने के साथ-साथ ढाबे से लगी दो बीघा जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसके साथ ही बड़ागांव की ही शासकीय भूमि सर्वे क्र.-374 पर शेर सिंह यादव व भुजवल यादव द्वारा बनाए गए मैरिज गार्डन की बाउण्ड्रीवॉल को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया।             अभियान ...

जनगणना की जानकारी न भेजने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी नोटिस जारी करें – कलेक्टर

चित्र
स्वच्छता कार्य हेतु सौंपी गई जवाबदारी का निर्वहन न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध उनके घर के बाहर चस्पा किया जायेगा नोटिस, अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश ग्वालियर/ स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर को अच्छी रैंकिंग मिले, इसके लिए नगर निगम के साथ-साथ जिला अधिकारियों को भी स्वच्छता के कार्य की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वच्छता के कार्य के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन न करने वाले अधिकारियों के घर के बाहर नोटिस चस्पा करने के निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने दिए हैं। मंगलवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में स्वच्छता के कार्य की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि स्वच्छता कार्य की मॉनीटरिंग सभी की जवाबदारी है। जिला अधिकारी सौंपे गए क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। जो अधिकारी अभियान के दौरान भ्रमण पर नहीं जा रहे हैं उनके विरूद्ध नोटिस जारी कर उनके घर के बाहर चस्पा करने की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर श्री अनुराग...

जिला उपभोक्ता फोरम होगा अब जिला आयोग - खाद्य मंत्री श्री तोमर

चित्र
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन     ग्वालियर/ प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कहा कि जिला फोरम का नाम बदलकर जिला आयोग कर दिया है, जिसमें 1 अध्यक्ष व 4 सदस्य होगें और कहा कि विशेष अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को जागरूक करें तथा उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारें में बतायें तभी हम उपभोक्ता दिवस को सार्थक रूप दे पायेगें। उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है।    प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने आज मंगलवार को कांचमिल स्थित पं. रामप्रसाद बिस्मिल सामुदायिक भवन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ग्वालियर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस/ग्राहक दिवस के अवसर पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अब जिला फोरम का नाम बदलकर जिला आयोग कर दिया है। जिसमें 1 अध्यक्ष और 4 सदस्य होगें और कहा कि राज्य आयोग में अपील दायर करने की सीमा अवधि 30 दिनों से बढाकर 45 दिनों तक की कर दी गई है। प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जिले में आयोग को...

जिला उपभोक्ता फोरम होगा अब जिला आयोग - खाद्य मंत्री श्री तोमर

चित्र
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन                                                                                                                                                                                     ग्वालियर/ प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कहा कि जिला फोरम का नाम बदलकर जिला आयोग कर दिया है, जिसमें 1 अध्यक्ष व 4 सदस्य होगें और कहा कि विशेष अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को जागरूक करें तथा उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारें में बतायें तभी हम...

कलेक्टर ने जन-सुनवाई में 90 आवेदकों की सुनी समस्यायें

चित्र
तेज सर्दी को देखते हुए बुजुर्ग आवेदकों को दिए कंबल   ग्वालियर/ शासन की मंशानुसार जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जन-सुनवाई कार्यक्रम के तहत 90 आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा की गई।             कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जन-सुनवाई के तहत उपस्थित हुए प्रत्येक आवेदक के आवेदन पत्र को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना एवं त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह सहित जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने गरीब वृद्ध पुरूष एवं प्रति सप्ताह की समस्यायें सुनने के साथ तेज सर्दी से बचने हेतु कंबल भी प्रदान किए। उन्होंने इस दौरान नदी पार टाल मुरार निवासी श्रीमती पनियाबाई पत्नी मानिक कोरी, कस्तूरी वर्मा, श्रीमती पुष्पा पन्नालाल आदि को एक – एक क्विंटल गेहूँ एवं कंबल प्रदान किए। श्री चौधरी ने जन-सुनवाई में सुपावली निवासी श्रीमती प...

अतिक्रमण व अवैध पार्किं पर एसपी सख्त, दसरे दिन भी चली कार्यवाही

चित्र
स्टेशन रोड पर जेसीबी से तुडवाया अतिक्रमण मुरैना। पिछले कई वर्षो से शहर के मुख्य बाजार सहित शहर की अनेकों व्यस्ततम सड़कों पर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से संपूर्ण प्रशासन व आमजन परेशान था। अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के खिलाफ पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने कड़ा रूख अपनाते हुये शुक्रवार को दूसरे दिन भी कड़ी कार्यवाही करते हुये नगर के प्रमुख बाजार से अतिक्रमण को हटाया वहीं अवैध पार्क दुपहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये 12 हजार रूपये से अधिक की राशि बसूली है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने स्टेशन रोड पर हलवाई इत्यादि के सामने बने हुये चबूतरों पर हिटैची चलवाते हुये स्थाई अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है। विदित हो कि बीते दिनों राज्य शासन ने सख्त हिदायत दी है कि भू-माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए, जिसके तहत पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही आरंभ की है।  उल्लेखनीय है कि यह कार्य नगर निगम मुरैना द्वारा किया जाना था किन्तु जब पुलिस अधीक्षक को लगा कि अतिक्रमण किसी भी तरीके से नहीं रूक रहा है और अवैध पार्किंग की बजह से बाजार से निकलना तक मुश्किल है, तो पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मोर्चा ...

अम्बाह में स्टाफ और जनता का पूर्ण सहयोग मिल: अतुल सिंह

चित्र
मुरैना/अम्बाह। थाना अम्बाह परिसर में शुक्रवार को टीआई अतुल सिंह का तबादला पोरसा होने पर उनका विदाई समारोह थाना स्टाफ द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पुलिसकर्मियों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने कहा कि अतुल सिंह का कार्यकाल नगर में बहुत ही अच्छा रहा। उन्होंने वर्षो से लंबित प्रकरणों को निपटाने का कार्य किया साथ ही अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही भी की। टीआई अतुल सिंह ने कहा कि अम्बाह में स्टाफ और जनता का उनकों पूर्ण समर्थन मिला उन्होंने कहा स्थानांतरण नोकरी की सहज प्रक्रिया है। श्री सिंह ने मौजूद लोगों से कानून व्यवस्था में सहयोग बनाये रखने की अपील की। इस अवसर पर नवीन टीआई शिव सिंह यादव ने अपना पदभार भी ग्रहण किया।

रोजगार मेले में 170 युवा चिन्हित

चित्र
आईसेक्टर द्वारा रोजगार मेला आयोजित मुरैना। भारत में कौशल विकास के क्षेत्र में कार्यरत संस्था आईसेक्ट द्वारा भारत सरकार के नेशल स्किल डेव्लपमेंट कारपोरेशन के साथ मिलकर बेरोजागार तथा कुशल युवाओं को राष्ट्रीय एवं स्थानीय नियोक्ताओं के माध्यम से रोजगार प्रदाय करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुरैना में स्थित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 170 युवाओं को रोजगार के लिये चयन किया गया। रोजगार मेले में 10 से अधिक राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर की कंपनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर आईसेक्ट क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर से वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव चौबे, प्लसमेंट कोर्डिनेटर अमिल शुक्ला, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र मुरैना प्रबंधक मनोज शर्मा उपस्थित रहे। 

जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न

चित्र
मुरैना/जौरा। विकासखंड जौरा में ग्राम हड़वॉसी के पॉपुलर पब्लिक स्कूल में जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर मैं चतुर्थ दिवस में नेहरू युवा केंद्र मुरैना के हड़वॉसी युवा मंडल के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में धरती संस्था से देवेंद्र भदोरिया, सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश सिंह कुशवाह, हड़वॉसी युवा मंडल सचिव परीक्षत शर्मा व अध्यक्ष सहदेव शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के एनवाईव्ही प्रशांत शर्मा व शशि कुशवाह उपस्थित रहे।  प्रशिक्षण में धरती संस्था के देवेंद्र ने बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में उन्नति लाने के लिए अच्छे व्यवहार करने के लिए बच्चों को प्रेरित करना बहुत जरूरी है एवं अच्छे व्यवहार से हम समाज में सकारात्मक पहचान बना सकते हैं। स्वच्छता के द्वारा हम स्वयं भी स्वच्छ एवं स्वस्थ रह सकती हैं। समाज में भी स्वच्छता के द्वारा अच्छा वातावरण निर्मित कर सकते हैं। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश सिंह कुशवाह ने बच्चों को विभिन्न जीवन कौशल की गतिविधियां, खेल एवं गीत के माध्यम से जीवन कौशल के बारे में बताया। प्रशिक्षण में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक प्रशांत शर्मा के द्वारा कंप्यू...

वन विभाग अनुभूति कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को कराया भ्रमण

चित्र
जौरा। अनुभूति कार्यक्रम के अन्तर्गत वनपरिक्षेत्र जौरा के तत्वावधान मे एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली विधाथियों को वन भ्रमण कराया गया इस कैम्प मे 275 विधाथियों ने सहभागिता की  पगारा कोटी पर बाटर फिल्टर प्लांट का भ्रमण कर जानकारी दी गई उस के बाद पगारा डेम पर ले जाकर जलीय जन्तुओं को दिखाया व जानकारी प्रदान की जिला वन मण्डलधिकारी पीडी ग्रेवियल ने बालक-बालिकाओं से प्राप्त की गई जानकारियों मे से  अनेक प्रशन् पूछे तो बच्चों से त्वरित संतोषजनक जवाब दिए साथ ही उप वन मण्डल अधिकारी श्री निकम ने बच्चों को तमाम जानकारियां प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण प्रशन पूछे व उत्तर प्राप्त करते हुए संतोष व्यक्त किया वहां से कैम्प के अन्तिम पडाव पर निरार माता मन्दिर पर बालक बालिकाओं सहित पहुंचे वहा बालक बालिकाओं को दिनभर प्रदान की गई जानकारियो पर आधारित परीक्षा ली गई परीक्षा परिणाम समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे प्रतिभागियो पुरूस्कृत किया गया उक्त कार्यक्रम मे उपवन मण्डल अधिकारी मुरैना देवेन्द्र पटेल, आरपी रायकवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जौरा एव वन परिक्षेत्र जौ...

विज्ञान सभा में शिक्षका व बच्चों को दी विज्ञान की दी जानकारी

चित्र
मुरैना। मप्र विज्ञान सभा सचिव सुभाष शर्मा के नेतृत्व में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विज्ञान सभा का आयोजन किया गया। विज्ञान सभा कार्यक्रम में शिक्षकों एवं बच्चों को विज्ञान प्रसारक आशीष पारे द्वारा खगोलीय घटनाओं की शिक्षका एवं बच्चों को जानकारी देते हुये 26 दिसम्बर को सुबह 8 से 11 बजे तक पडऩे वाले सूर्यग्रहण की जानकारी दी। इसके उपरांत दूसरे विज्ञान सभा का कार्यक्रम शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक 2 में आयोजित किया गया। विज्ञान प्रसारक आशीष पोर ने बताया कि 26 दिसम्बर को होने वाले खगोलीय घटना कंकणकार सूर्यग्रहण को अवश्य देखें लेकिन नग्न आंखों से नही। वहीं सूर्य के दर्शन भी कभी नंगी आंखों से न करें। सूर्य ग्रहण को देखने के लिये फिल्टर चश्मा या बेल्डिंग करने वाला चश्मा, एक्सरे फिल्म आदि का प्रयोग करें या दर्पण से उसका प्रतिबिम्ब बनाकर देखें। इस अवसर पर दोनों ही विद्यालयों के प्राचार्य श्री परमार, श्री त्रिपाठी सहित शिक्षक बीबी शर्मा, एसएस तोमर, डीसी शर्मा एवं दंत चिकित्सक एसके शर्मा सहित छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त विज्ञान सभा जिला समन्वयक आरएस राजौरिया ने किया।

आज की क्राइम न्यूज़ पढ़ें: सटोरिया को न्यायालय उठने तक की सजा, अर्थदण्ड

मुरैना। जिला मुरैना के एडीपीओ/मीडिया सेल प्रभारी चंचल मोदी ने घटना के बारे में संक्षेप में बताया कि 14 दिसम्बर को थाना अम्बाह के एसआई प्रज्ञासील ने आरोपी अमित जैन पुत्र जयकुमार जैन निवासी  वार्ड क्रमांक 16 रैनी गली किला रोड़ अम्बाह को नगर पालिका के पास पोरसा चौराहे से सट्टा गतिविधि चलाते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर चालान जेएमएफ.सी अम्बाह के न्यायालय में पेश किया। जहां पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपी को दोष सिद्ध कर न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। इस प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी गिरजेश खत्री सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अंबाह ने की। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित मुरैना। जिला मुरैना के एडीपीओ/मीडिया सेल प्रभारी चंचल मोदी ने घटना के बारे में संक्षेप में बताया कि 1 दिसम्बर को थाना सबलगढ़ के एसआई प्रताप सिंह ने नये बस स्टैण्ड के पास जो कि एक सार्वजनिक स्थान है वहां पर शराब पीते हुए आरोपी भागीरथ टैगोर पुत्र राजाराम टैगोर निवासी बैनीपुरा सबलगढ़ को पकड़ा था। पुलिस ने आबकारी ए...

कानून व्यवस्था को लेकर माकपा ने पुलिस थाने पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

चित्र
कैलारस। कस्बे में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन से पुलिस थाने तक रैली निकालकर थाने पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी कैलारस को सौंपा। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुये माकपा जिला सचिव गयाराम सिंह धाकड़ ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है आये दिन आपराधिक वारदातें घटित हो रही है। अपराध बढ़ रहे है। लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। इस तरह की वारदातों पर तत्काल रोक लगनी चाहिये,अन्यथा माकपा आने वाले दिनों में आंदोलन करेगी।  ज्ञापन में कैलारस व आस-पास के क्षेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, कानूनव्यवस्था की स्थिति सुधारने, विगत दिनों नगरीय क्षेत्र में हुई चोरियों व मोटर साइकल सें रुपये ले जाने की घटना को ट्रेस कराने सम्बंधी मांग की गई है। इस दौरान माकपा नगर सचिव महेश प्रजापति, व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह, कृष्ण प्रजापति, राजवीर धाकङ किसान नेता उदयराज सिंह, जगन्नाथ सिंह, सरवन लाल, निरंजन शाक्य...

अधिकारी सीएम हेल्पलाइन को फोर्सक्लोज न करें - कलेक्टर 

चित्र
जय किसान फसल ऋ ण माफी योजना के तहत लापरवाही बतरने पर प्रदीप छारी का ३ दिवस का वेतन काटने के निर्देश   मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिले के समस्त जिलाधिकारियों को क$डे निर्देश दिये है कि सीएम हेल्पलाइन को अधिकारी गंभीरता से लें। बिना कारण के इसे फोर्सक्लोज न करें। ऐसा करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में जबाव देते समय सोच समझकर फीड करें, क्योंकि इस जबाव को भोपाल स्तर से देखा जाता है। अकसर ऐसी फोर्सक्लोज शिकायतें की जनाधिकार में पहुंचती है, जिसका जबाव में सीएम हेल्पलाइन को देना कठिन होता है। यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों को दिये। इसके साथ ही जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत जिला पंचायत के माध्यम से संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रदीप छारी को कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये थे कि समस्त जानकारी एलडीएम को मेल के माध्यम से उपलब्ध करायें। जिसमें प्रदीप छारी ने आज तक मेल करना उचित नहीं समझा। इस पर ऑपरेटर छारी को ३ दिवस का वेतन काटने एवं राष्ट्रयकृत बैंक एवं कृषि बैंक द्वार...

शा.पी.जी. कॉलेज में मनाया विजय दिवस

चित्र
मुरैना। शासकीय पी.जी. कॉलेज मुरैना में विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक सिम्पोजियम कार्यक्रम रखा गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीएल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एएस आर्य ने 1971 के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजवीर सिह किरार ने 1971 के युद्घ के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुये बांग्लादेश उदय के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. दिलीप कटारे ने भी विजय दिवस के बारे में हमारी सेनाओं की दिलेयरी के बारे में बताया। इस अवसर पर विजय दिवस से संबंधित विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के माध्यम से फिल्म दिखाई गई। जिसमें हमारी सेना ने बांग्लादेश को आजाद कराया और पाकिस्तानी सेना के होश उ$डा दिये। विजय दिवस विषय पर एनसीसी कैडिटो ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। अंत में 1971 के इस ऐतिहासिक युद्घ में शहीद हुये सैनिकों के सम्मान में श्रंद्घाली अर्पित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। 

प्रसूता लेकर आ रही जननी एक्सप्रेस ट्रक में घुसी, दो घायल

चित्र
मुरैना। कैलारस से प्रसूता लेकर आ रही जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस ट्रक में जा घुसी, जिसमें चालक सहित अटेंडर बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चालक की हालत को देखते हुए ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है।  जानकारी के अनुसार बानमोर जननी एक्सप्रेस कैलारस अस्पताल से प्रसूता को लेकर जिला अस्पताल के लिए आ रही थी तभी विगत दिवस 12:30 बजे बैरियर चौराहे पर धौलपुर की तरफ से आ रहे। ट्रक में जा घुसी जिसमें बैठे चालक और अटेंडर बुरी तरह घायल हो गए। घायल एम्बुलेंस चालक विनोद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर के रैफर कर दिया है, अटेंडर और प्रसूता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ईलाज किया जा रहा है। मौके  से ट्रक फरार हो गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 विद्युत विभाग ने चलाया हीटर जप्ती अभियान 

चित्र
मुरैना। विद्युत विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को सिंगल वस्ती, दत्त पुरा जॉन पर अवैध रूप से जलाए जा रहे हैं हीटर एवं अवैध डाले गए तारों को विद्युत विभाग की टीम द्वारा जप्त कर विद्युत चोरी की कार्यवाही की गई। विद्युत विभाग की टीम ने घरों में अवैध रूप से चलाये जा रहे हीटरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कई घरों से हीटर जप्त किये तथा अवैध रूप से डाले गये तार भी जप्त किये। इस अवसर पर विद्युत विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुये विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज कर अवैध रूप से घरों में प्रयोग किये जा रहे हीटर एवं विद्युत लाइनों से डाले गये तार जप्त किये। 

खुशियों का दास्तंा- रिजा खान अब सबकी बातें आसानी से सुन सकेगी 

चित्र
डी.डी. शाक्यवार, संयुक्त संचालक, जनसंपर्क विभाग- मुरैना। शायद कुमारी रिजा खान को नहीं पता था कि जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास तत्काल मौके पर कान की मशीन उपलब्ध करा देंगी और कुमारी रिजा खान सबकी बातें आसानी से सुन सकेंगी। यह कहानी नहीं जबकि जनसुनवाई में हकीकत में देखने को मिला। गणेशपुरा निवासी इकलामुद्घीन ने आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया कि मेरी कुमारी रिजा खान की उम्र मात्र 9 वर्ष है। जन्म से ही इसके कान में पर्दे की शिकायत है। मेरे द्वारा मुरैना के अलावा अन्य अच्छे हॉस्पीटल में इसका इलाज करा लिया है किंतु यह सुन नहीं पाती है। ल$डकी होने के नाते मैं बड़ा चिंतित रहता हूं कि आगे समय में यह 18-20  वर्ष की उम्र में ब$डी होगी तब इसकी शादी के लिये मुझे बहुत मशक्कत करनी प$डेगी शायद कोई ऐसा परिवार मिल जाये जो इसे अपना सके। आवेदन को कलेक्टर ने गंभीरता से प$ढा और मौके पर सीएमएचओ को फोन पर बुलाया और कान की मशीन जनसुनवाई में ही उपलब्ध करा दी। जब बच्ची के कान की मशीन लगाई गई तो बच्ची सब कुछ सुनने लगी तब सीएमएचओ ने बच्ची का नाम पूछा तो तपाक से रिजा खान बताया। सब लोग चकित हो गये कि ...

आजीविका मेले में डेएनयूएलएम हितग्राहियों को मिली सौगातें

चित्र
आजीविका मेला गरिमामय पूर्ण संपन्न मुरैना। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के निर्देश के पालन में नगरपालिक निगम मुरैना द्वारा आजीविका मेले का आयोजन मंगलवार को गरिमामयपूर्ण जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल में आयोजित किया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत आयोजित आजीविका मेले में अनेकों हितग्राहियों को ऋण वितरित किया गया। इसके साथ ही स्व-सहायता समूह की महिलाओं को चक्रीय निधि एवं बंैक लिंकेज के वितरण पत्र भी प्रदान की गयी। पथ विके्रताओं को पहचान पत्र वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम का प्रसारण नगरीय प्रशासन मंत्री जयवद्र्धन सिंह द्वारा भोपाल से सीधे प्रसारित किया गया। जिसका अनुशरण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी हितग्राहियों ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नगरनिगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर सहित पार्षद ऐदल माइर्व, अजय यादव, विक्रमराज मुदगल, श्यामविहारी डण्डौतिया योजना प्रभारी रहीम चौहान, प्रीती रोचलानी सिटी मैनेजर सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं हितग्राही मौजूद रहे। निगम जनसंपर्क अधिकारी रहीम चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि मप्र सरकार की मंशा अ...

श्रमिकों को 2 करोड़ से अधिक ग्रेच्युटी व 9 लाख की दी सहायता 

मुरैना। प्रदेश सरकार असंगठित और संगठित श्रमिकों के उत्थान और उनके बेहतर कल के लिए कार्य कर रही है। सहायक श्रमायुक्त भोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में त्रैमासिक अवधि में श्रमिकों की प्राप्त विभिन्न शिकायतों में 133 श्रमिकों को नो लाख से अधिक की राशि का भुगतान किया गया है । इसी प्रकार श्रमिकों को दी जाने वाली उपदान ग्रेच्यूटी भुगतान में 100 आवेदनों में से 58 आवेदकों को 2 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान आदेश पारित किया गया है। श्रमायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के हित में कई नवाचार एवं कार्यक्रम संचालित कर उनकों लाभान्वित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दुकानों एवं स्थापनाओं के 8220 प्राप्त आवेदनों का नियम और समयावधि में 6163 पंजीयन जारी किये गये हैं। साथ ही बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन हेतु सघन निरीक्षण अभियान चलाया जाकर आम जनता और व्यवसायियों से बच्चों से कार्य न कराये जाने और इस अभियान में सहभगिता करने की अपील की गई है।

 प.रामप्रसाद बिस्मिल को समर्पित बाल मेला 22 को

20 स्कूल लगायेगे दुकान  अम्बाह। चंबल अंचल के महान सपूत अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की शहादत को समर्पित वार्षिक  आयोजन बाल मेले का आयोजन  इस वर्ष से  22 दिसंबर को भव्य स्तर पर किया जा रहा है रोटरी क्लब अम्बाह द्वारा आयोजित होने वाल यह बाल मेला पचासा मैदान पर आयोजित होगा। मंगलवार को द राइजिंग स्टार स्कूल में आयोजित बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि मेला में चंबल अंचल की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।  इस आशय की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के  अध्यक्ष अंकित मिश्रा सचिव प्रदीप शुक्ला ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया है कि यह मेला अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल को  समर्पित है मेले में बच्चो व्दारा  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी एवं आने वाले नई पीढ़ी को बिस्मिल जी इतिहास और योगदान से परिचित कराया जाएगा बच्चों को बताया जाएगा कि किस तरह पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ने  राष्ट्र के लिए  अपना बलिदान दे दिया था मेले में अम्बाह की 20 अधिक शैक्षणिक संस्थाएं सम्मिलित होगी।

अभियुक्त की हाजिरी कीअपेक्षा हेतू न्यायालय ने जारी की उद्घोषणा

अम्बाह। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आशीष श्रीवास्तवअंबाह जिला मुरैना ने उद्घोषणा जारी करते हुए लिखा है कि कन्याशाला रोड़ थाना अंबाह के निवासी साधू सिंह राठौर पिता का नाम मानसिंह राठौर   जिसने अपराध क्रमांक 3 80 /19 के अधीन दंडनीय धारा 420,272,273, 120 बी  ताहि-51,59 खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 भादवि के अधीन दण्डनीय अपराध किया है इसके उपरांत न्यायालय द्वारा जारी किये गए गिरफ्तारी के वारंट को यह लिखकर लौटा दिया जाता है कि उक्त आरोपी  मिलता नहीं है या फरार हो गया है न्यायालय ने लिखा है कि यह समाधान प्रद रूप से यह दर्शित कर दिया गया है कि उक्त अभियुक्त फरार हो गया है या वारंट की तामील से बचने के लिए अपने आप को छुपा रहा है अत: यह घोषणा की जाती है कि थाना अम्बाह के  अपराध क्रमांक380  /19 के अभियुक्त साधू सिंह राठौर से यह अपेक्षा की जाती है कि वह न्यायालय के समक्ष परिवाद का जवाब देने के लिए 30 दिसम्बर 2019को हाजिर हो।

भाजपा ने मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागने करने सौंपा ज्ञापन

चित्र
मुरैना। भारत की संसद द्वारा नागरिका संशोधन बिल-2019 पारित किये जाने के बाद राष्ट्रपति द्वारा दी गयी मंजूरी के बार मप्र में काबिज कांग्रेस सरकार द्वारा बिल को लागू नहीं किये जाने के विरोध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी मुरैना द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रदेश में नागरिकता संशोधन बिल लागू करने की मांग की। इस अवसर पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।  ज्ञापन में बताया कि नागरिकता संशोधन बिल-2019 संसद में पारित होने एवं राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी के बाद कानूनी स्वरूप लेकर संपूर्ण भारत में रह रहे शरणार्थियों की भारतीय नागरिकता का मार्ग प्रशस्त करता है। जिससे विभिन्न पडोसी देशों में धर्म के आधार पर उत्पीडऩ के शिकार शरणार्थियों की भारत में नागरिकता की मांग को देखते हुये कानून पारित किया है लेकिन मप्र में काबिज कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ नागरिकता संशोधन बिल को लागू न करने के निर्णय के विरोध में मंगलवार को भाजपा ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नागरिकता संशोधन का...

 बालक बालिकाओं की शिक्षा सहित उनके उन्नयन के लिए कार्य कर रहे हैं डॉ. सुधीर आचार्य

चित्र
अम्बाह। निस्वार्थ जन सेवा करने वाले डॉ.सुधीर आचार्य  गरीब, निर्धन, असहाय, बेसहारा बालक-बालिकाओं और निर्धन परिवारों के लिए आशा और उम्मीद की किरण बन गये हैं, उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है।  अधिकांशत अपने स्वयं के खर्चे से उत्कृष्ट सेवा का जुनून रखने वाले सुधीर आचार्य ने 15 वर्ष की अवस्था में ही सेवा के पथ पर कदम रख दिया था। डॉ. सुधीर आचार्य को सेवा का पथ अपने पिता प्रोफेसर डॉ. भगवान सहाय शर्मा से परंपरा और विरासत में मिला। आप पिछले 31 वर्षों से विविध स्वरूपों में लगातार मानव सेवा करते आ रहे हैं। आचार्य आज भी अधिकांश स्वयं सेवा करना पसंद करते हैं। डॉ. सुधीर आचार्य ने 1988 में मानव सेवा के लिए अभिनव जन सहयोगी क्लब नामक संस्था की स्थापना की और पिछड़ी उपेक्षित बस्तियों में श्रमदान तथा जन जागरण से अपनी सेवा यात्रा शुरू करने वाले आचार्य ने 2001 में संजीवनी मध्य प्रदेश नामक संस्था पंजीकृत कराई और इसी बैनर के तले मोतियाबिंदनेत्र ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण शिविर कैंसर जांच शिविर रक्तदान शिविर हेल्थ चेक अप आदि के माध्यम से सैकड़ों लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया। इसी संजीवनी के माध्यम स...