17 श्रेष्ठतम प्रतिभाओं का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
अम्बाह। अखिल भारतीय जैसवाल जैन सेवा न्यास व्दारा आगरा के निर्मल सदन में आयोजित प्रतिभा अंलकरण समारोह में अम्बाह नगर की जैन समाज की एक दर्जन से अधिक प्रतिभायें जिन्होंने शिक्षा के अपने-अपने क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया, उपलब्धिया हासिल करने पर जिन बच्चो को प्रोत्साहित किया गया उनमें आकाश जैन, मुकुल जैन, नीतेश जैन, हर्ष जैन, यश जैन, डॉ मनीष जैन, कु रूपल जैन, डॉ श्रृति जैन, मुस्कान जैन, अर्ची जैन, तनु जैन, जहानवी जैन, संगम जैन, कृति जैन, अनुष्का, सुरभि जैन शामिल हैं, जिनको मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष 2018 के मुकाबले 2019 में अम्बाह ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धमाकेदार उपस्थित दर्ज कराई हैं और चम्बल अंचल का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विमल जैन-राजू, एडवोकेट अशोक जैन, पूर्व नपाध्यक्ष जिनेश जैन, वरिष्ठ समाजसेवी अजय जैन सर्राफ, राकेश जैन, राकेश जैन भण्डार, मुन्नालाल जैन बरेह वाले, अजय जैन पत्रकार, महेश कुमार विकल एवं सोनू जैन मित्र मण्डल के सभी साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सम्मानित समस्त प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर आगमन पर सभी प्रतिभाओं और उनके अभिभावकों का स्वागत किया।