19 जुआरी 1.55 लाख की नगदी के साथ दबोचे


-एक कार सहित 16 बाइक व 12 मोबाइल किये जप्त
मुरैना। आदतन जुआरियों, असामाजिक तत्वों, बदमाशों के विरूद्ध लगातार कडी कार्यवाही धरपकड, छापामार कार्यवाही के पुलिस अधीक्षक डा. असित यादव द्वारा दिये गए निर्देश पालन में जौरा एसडीओपी सुजीज सिंह भदौरिया के निर्देशन में जौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बागचीनी चोखट्टा पर छापामार कार्यवाही करते हुए 19 जुआरियों को दबोच कर उनसे 1 लाख 55 हजार रूपये की नगदी सहित एक कार, 17 मोटर साइकिल एवं एक दर्जन मोबाइल जप्त किए है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जौरा पुलिस ने एवं पुलिस लाइन बल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये बागचीनी चोखट्टा पर बडे स्तर पर का जुआ गत सोमवार की शाम पकड़ा। पुलिस ने कार्यवाही कर वहां जुआ खेल रहे 19 जुआरियों को रंगे हाथों दबोचकर उनसे एक लाख पचपन हजार रूपये व ताश की गड्डी जप्त की। पुलिस को मौके से 16 बाइक, 1 सेंट्रो कार व 12 मोबाइल भी बरामद हुए। छापामार कार्यवाही में आरक्षक प्रदीप त्यागी, मानवेन्द्र सिंह जाट, हरिओम सिंह जाट, संदीप, मदन कुमार, पवन त्रिवेदी की अहम भूमिका रही। गौरतलब है कि लगभग 10 दिन पूर्व भी भदौरिया के नेतृत्व में छैरा गांव में भी 20 जुआरियों को पकड कर उनसे भी लगभग डेढ लाख रूपये जप्त किए थे। आज पकडे गए जुआरियों में रामनरेश बघेरिया पुत्र पान सिंह सुंदर पुर मुरैना, पवन पुत्र पातीराम कोरी गोपाल पुरा मुरैना, कल्लू पुत्र अवधेश तिवारी गणेशपुरा मुरैना, अंशुल पुत्र विनोद सिंह भदौरिया सिद्धनगर मुरैना, गिर्राज पुत्र पन्नालाल शर्मा गैपरा जौरा, भूपेन्द्र पुत्र रामकुमार जाटव मुरैना, भगवान सिंह पुत्र खचेरा जाटव बागचीनी चोखट्टा, रामलखन पुत्र पुत्तू सिकरवार, विनोद पुत्र कमलेश शर्मा पुराना जौरा, बालकिशन पुत्र छोटू शाक्य चोखट्टा, लालू पुत्र शिवराम कुशवाह सुमावली, अजय सिकरवार पुत्र सूरज शिवनगर मुरैना, रवि शंकर ग्वालियर, देवीचरण शर्मा चोखट्टा, ग्याराम कुशवाह चोखट्टा, मनोज उपाध्याय मुरैना, अमर सिंह यादव पुत्र नबाब उरहेडी के नाम शामिल है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर