नारी शक्तिदल ने लिखा पीएम को पत्र


बलात्कारियों को कड़ी सजा देने कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने की मांग
मुरैना। नारी शक्तिदल की टीम ने शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य रीता मदान व छात्राओं के साथ मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेश मोदी के नाम पत्र लिखकर मांग की कि बलात्कार के दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। इस अवसर पर नारी शक्तिदल की सरिता गोयल सहित महाविद्यालय की प्राचार्या सहित स्टॉफ एवं छात्राऐं मौजूद रहीं।  पत्र के माध्यम से महाविद्यालय की छात्राओं ने नारी शक्तिदल के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री से मांग की कि देश भर में अनेकों स्थानों पर भारत की बेटियों के साथ बलात्कार व हत्याऐं जैसी घटनाऐं हो रही हैं जिससे संपूर्ण महिला समाज दहशत में हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि शासन-प्रशासन पर अब उन्हें विश्वास नहीं रहा है। क्योकि देश में बलात्कार करने वालों के खिलाफ कोई कड़ा कानून नहीं बनाया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु कड़ा कानून बनाया जाये और उनकों कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। वर्तमान स्थिति से हम महिलायें व बेटियां ही नहीं अपितु महिलाऐं बेटियों को जन्म को लेकर डरी हुई हैं। क्योकि वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हम महिलायें सुरक्षित नहीं हैं। प्रधानमंत्री के नाम महाविद्यालयों की छात्राओं सहित नारी शक्तिदल की टीम एवं महिला स्टाफ ने भी पत्र लिखा है। नारी शक्तिदल की ओर से सरिता गोयल ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु शीघ्र ही कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर