आज की क्राइम न्यूज़ पढ़ें: सटोरिया को न्यायालय उठने तक की सजा, अर्थदण्ड

मुरैना। जिला मुरैना के एडीपीओ/मीडिया सेल प्रभारी चंचल मोदी ने घटना के बारे में संक्षेप में बताया कि 14 दिसम्बर को थाना अम्बाह के एसआई प्रज्ञासील ने आरोपी अमित जैन पुत्र जयकुमार जैन निवासी  वार्ड क्रमांक 16 रैनी गली किला रोड़ अम्बाह को नगर पालिका के पास पोरसा चौराहे से सट्टा गतिविधि चलाते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर चालान जेएमएफ.सी अम्बाह के न्यायालय में पेश किया। जहां पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपी को दोष सिद्ध कर न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। इस प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी गिरजेश खत्री सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अंबाह ने की।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित
मुरैना। जिला मुरैना के एडीपीओ/मीडिया सेल प्रभारी चंचल मोदी ने घटना के बारे में संक्षेप में बताया कि 1 दिसम्बर को थाना सबलगढ़ के एसआई प्रताप सिंह ने नये बस स्टैण्ड के पास जो कि एक सार्वजनिक स्थान है वहां पर शराब पीते हुए आरोपी भागीरथ टैगोर पुत्र राजाराम टैगोर निवासी बैनीपुरा सबलगढ़ को पकड़ा था। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा-36(बी) के तहत प्रकरण दर्ज कर चालान जेएमएफ.सी सबलगढ़ के न्यायालय में पेश किया। जहां पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपी को दोष सिद्ध कर न्यायालय उठने तक की सजा एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। इस प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी लोकेन्द्र शर्मा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सबलगढ़ ने की।


महिला की मारपीट 
मुरैना। नूराबाद थानान्तर्गत नूराबाद तिराहे पर नामदज आरोपी ने एक दलित महिला के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी तथा जातीय अपमान किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती मीरा जाटव पत्नी महेश जाटव निवासी थाने के पीछे नूराबाद की गत दिवस  नूराबाद तिराहे पर आशीष की दुकान के सामने सन्दर्भ गुर्जर पुत्र दधिराम निवासी गणेश बाजार नूराबाद ने जातीय सूचक गालिया देते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी महिला रिपोर्ट पर से उक्त आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। 


दहेज के लिये महिला प्रताडित 
मुरैना। अम्बाह थाना क्षेत्र के ग्राम धनसोला चिराई में एक महिला को दहेज के लिये ससुराली जनों द्वारा दहेज के लिये प्रताडित करने का मामला सामने आया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा कुशवाह पत्नी जितेन्द्र निवासी धनसुला चिराई को दहेज के लिये पती जितेन्द्र, रामगोपाल व सास द्वारा प्रताडित किया गया। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर से उक्त ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया है।


घर में घुसकर महिला को पीटा
मुरैना। कोतवाली थानान्तर्गत कुलियाना मौहल्ला में नामदज आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू पत्नी सलीम खान की राजेश, ओमप्रकाश, पुलकित, पूरन निवासी सदर ने विगत दिनों घर में घुसकर मारपीट कर दी    तथा जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।


अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी, 3.56 लाख का सामान जप्त 
मुरैना। सरायछौला थानान्तर्गत ग्राम हेतमपुर में बालाजी ढाबा के बगल से एक अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने जहां पर 3.50 लाख का सामान जप्त किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालाजी ढाबा के बगल में खुले कमरा ग्राम हेतमपुर में गत दिवस रात में मुखबिर की सूचना पर से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से 28 पेटी अवैध शराब, 160 लीटर ओपी, एक अल्टो कार पैकिंग मशीन व खाली क्वार्टर सहित कुल 3 लाख 56 हजार रूपये का सामान जप्त किया। पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले सुनील शर्मा, निरंजन गुर्जर, मनोज गुर्जर, अजय रजक व सुनील सविता के खिलाफ 34(2) 49ए आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर