आजीविका मेले में डेएनयूएलएम हितग्राहियों को मिली सौगातें


आजीविका मेला गरिमामय पूर्ण संपन्न
मुरैना। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के निर्देश के पालन में नगरपालिक निगम मुरैना द्वारा आजीविका मेले का आयोजन मंगलवार को गरिमामयपूर्ण जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल में आयोजित किया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत आयोजित आजीविका मेले में अनेकों हितग्राहियों को ऋण वितरित किया गया। इसके साथ ही स्व-सहायता समूह की महिलाओं को चक्रीय निधि एवं बंैक लिंकेज के वितरण पत्र भी प्रदान की गयी। पथ विके्रताओं को पहचान पत्र वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम का प्रसारण नगरीय प्रशासन मंत्री जयवद्र्धन सिंह द्वारा भोपाल से सीधे प्रसारित किया गया। जिसका अनुशरण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी हितग्राहियों ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नगरनिगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर सहित पार्षद ऐदल माइर्व, अजय यादव, विक्रमराज मुदगल, श्यामविहारी डण्डौतिया योजना प्रभारी रहीम चौहान, प्रीती रोचलानी सिटी मैनेजर सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं हितग्राही मौजूद रहे।
निगम जनसंपर्क अधिकारी रहीम चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि मप्र सरकार की मंशा अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को प्रशिक्षण देकर कुशल बनाया जा रहा है, जिससे कि बेरोजगार युुवाओं को अपनी स्किल के माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है। समूह की महिलाओं को बैंक लिंकेज कर छोट-छोटे उद्योगों के माध्यम से महिला की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की प्रयास भी योजनान्तर्गत किये जा रहे हैं। आयोजित आजीविका मेले में आर्थिक कल्याण एवं स्वरोजगार अंतर्गत 50 लाख के ऋण बांटे गये। समूह की महिलाओं को 5 लाख का बैंक लिंकेज सीसीएल दिया गया। वहीं 61 पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र प्रदान किये गये। नगरनिगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि डेएनयूएलएम योजना गरीबों के लिये बरदान साबित हो रही है, योजनान्तर्गत गरीब परिवार के पात्र हितग्राहियों को अपनी आजीविका एवं रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे वे अपनी आजीविका एवं रोजगार अच्छे ढंग से संचालित कर पा रहे हैं। योजना से हितग्राहियों को आर्थिक लाभ भरपूर मिल रहा है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई है। योजना के अन्तर्गत जिले के जुडे नये नगरीय निकाय अम्बाह, पोरसा, सबलगढ, जौरा एवं बानमौर के हितग्राही भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
फोटो फाइल- 17 मुरैना 00
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर