अम्बाह में स्टाफ और जनता का पूर्ण सहयोग मिल: अतुल सिंह


मुरैना/अम्बाह। थाना अम्बाह परिसर में शुक्रवार को टीआई अतुल सिंह का तबादला पोरसा होने पर उनका विदाई समारोह थाना स्टाफ द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पुलिसकर्मियों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने कहा कि अतुल सिंह का कार्यकाल नगर में बहुत ही अच्छा रहा। उन्होंने वर्षो से लंबित प्रकरणों को निपटाने का कार्य किया साथ ही अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही भी की। टीआई अतुल सिंह ने कहा कि अम्बाह में स्टाफ और जनता का उनकों पूर्ण समर्थन मिला उन्होंने कहा स्थानांतरण नोकरी की सहज प्रक्रिया है। श्री सिंह ने मौजूद लोगों से कानून व्यवस्था में सहयोग बनाये रखने की अपील की। इस अवसर पर नवीन टीआई शिव सिंह यादव ने अपना पदभार भी ग्रहण किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर