अनियंत्रित होकर भूसा से भरी ट्रॉली पलटी, एक की मौत दो घायल
मुरैना। सबलगढ क्षेत्र के अन्तर्गत रामपहाडी गांव के पास मंगलवार को भूसा से भरी एक ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गयी वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये सबलगढ़ अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले की सबलगढ तहसील के राम पहाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर भूसे से भरी ट्राली पलट गयी, जिसमें रिंकू जादौन 45 वर्ष पुत्र बैजनाथ जादौन निवासी कीरतपुरा की मौके पर मौत हो गयी। वहीं वीरेन्द्र धाकड़ कीर्तीपुरा व शिवचरन धाकड लहचौरा व गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एम्बूलेंस से उपचार के लिये सबलगढ अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है।