अतिक्रमण व अवैध पार्किं पर एसपी सख्त, दसरे दिन भी चली कार्यवाही
स्टेशन रोड पर जेसीबी से तुडवाया अतिक्रमण
मुरैना। पिछले कई वर्षो से शहर के मुख्य बाजार सहित शहर की अनेकों व्यस्ततम सड़कों पर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से संपूर्ण प्रशासन व आमजन परेशान था। अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के खिलाफ पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने कड़ा रूख अपनाते हुये शुक्रवार को दूसरे दिन भी कड़ी कार्यवाही करते हुये नगर के प्रमुख बाजार से अतिक्रमण को हटाया वहीं अवैध पार्क दुपहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये 12 हजार रूपये से अधिक की राशि बसूली है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने स्टेशन रोड पर हलवाई इत्यादि के सामने बने हुये चबूतरों पर हिटैची चलवाते हुये स्थाई अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है। विदित हो कि बीते दिनों राज्य शासन ने सख्त हिदायत दी है कि भू-माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए, जिसके तहत पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही आरंभ की है।
उल्लेखनीय है कि यह कार्य नगर निगम मुरैना द्वारा किया जाना था किन्तु जब पुलिस अधीक्षक को लगा कि अतिक्रमण किसी भी तरीके से नहीं रूक रहा है और अवैध पार्किंग की बजह से बाजार से निकलना तक मुश्किल है, तो पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मोर्चा संभालते हुये अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। सर्वप्रथम गुरूवार को पुलिस अधीक्षक ने पूरे बाजार का भ्रमण कर फुटपाथ व हाथठेला व्यवसाईयों को सख्त हिदायत दी थी कि वे हॉकर्स जोन में शिफ्ट हो जाये, अगर वे बाजार में पुन: दिखाई दिये तो उनके सामान की जप्ती कार्यवाही की जायेगी। हिदायत उपरांत शुक्रवार को पुन: पुलिस अधीक्षक ने बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान अवैध पार्किंग दुपहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही की तथा दुकानदारों को पुन: हिदायत दी। साथ ही हाथठेला व्यवसाई एवं फुटपाथ व्यवसाईयों को हॉकर्स जोन में जाने की बात कही। स्टेशन रोड पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को लगा कि मिठाई व्यवसाईयों द्वारा अवैध रूप से निर्माण किये है तो उन्होंने तुरंत निगम से हिटैची बुलाकर अवैध चबूतरे तुड़वा दिये और दुकानदारों को हिदायत दी कि वह अपनी दुकान की सीमा में ही कार्य करें।
अवैध इमारतों को किया चिन्हित
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने कार्यवाही के दौरान महादेव नाका सहित शहर के प्रमुख बाजार में इमारतों की बढ़ी हुई सीमा को चिन्हित किया और स्वयं उसकी मोबाइल में वीडियो बनाई। पुलिस अधीक्षक का कहना था कि इन इमारतों की जांच कराई जायेगी। यदि अवैध रूप से कब्जा पाया गया तो इनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।