बीएसी एवं सीएसी के रिक्त पदों की काउंसलिंग 5 दिसम्बर को
ग्वालियर/ सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत जिले के समस्त 6 विकासखण्डों में रिक्त विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) एवं जन शिक्षक (सीएसी) के रिक्त पदों की प्रतिनियुक्ति से पूर्ति की जाना है। इसके लिए उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापक की 5 दिसम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में काउंसलिंग आयोजित की गई है। वर्तमान में बीएसी के 21 पद जबकि 64 पद जन शिक्षक के रिक्त हैं। प्रतिनियुक्ति पर इन पदों की पूर्ति किए जाने हेतु उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापक की आयु एक जुलाई 2019 को 52 वर्ष से अधिक न हो। संबंधित शिक्षक के विरूद्ध कोई विभागीय जाँच, आपराधिक प्रकरण एवं लम्बे समय से लगातार अनुपस्थिति की शिकायत आदि प्रचलित न हो। यह प्रतिनियुक्ति अवधि शासन के प्रचलित नियमों के तहत होगी। इच्छुक शिक्षक उक्त अर्हताएं पूर्ण करते हैं वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे काउंसलिंग में उपस्थित हो सकते हैं।