भाजपा ने मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागने करने सौंपा ज्ञापन
मुरैना। भारत की संसद द्वारा नागरिका संशोधन बिल-2019 पारित किये जाने के बाद राष्ट्रपति द्वारा दी गयी मंजूरी के बार मप्र में काबिज कांग्रेस सरकार द्वारा बिल को लागू नहीं किये जाने के विरोध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी मुरैना द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रदेश में नागरिकता संशोधन बिल लागू करने की मांग की। इस अवसर पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञापन में बताया कि नागरिकता संशोधन बिल-2019 संसद में पारित होने एवं राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी के बाद कानूनी स्वरूप लेकर संपूर्ण भारत में रह रहे शरणार्थियों की भारतीय नागरिकता का मार्ग प्रशस्त करता है। जिससे विभिन्न पडोसी देशों में धर्म के आधार पर उत्पीडऩ के शिकार शरणार्थियों की भारत में नागरिकता की मांग को देखते हुये कानून पारित किया है लेकिन मप्र में काबिज कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ नागरिकता संशोधन बिल को लागू न करने के निर्णय के विरोध में मंगलवार को भाजपा ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नागरिकता संशोधन कानून बिल को लागू करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।