भू-माफिया पर प्रशासन की कार्यवाही, 2 बीघा जमीन कराई मुक्त


माफिया द्वारा किये गये अतिक्रमण को प्रशासनिक अमले ने तोड़ा
मुरैना। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में अवैध उत्खनन, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं पर प्रदेश भर में कार्यवाही के निर्देश के बाद अब मुरैना शहर में प्रशासन की कार्यवाही आरंभ हो गयी है। इसके तहत मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने निगम व पुलिस अमले के साथ जौरी गांव के अन्तर्गत 12 फुटा हनुमान के पास सरकारी जमीन पर किये गये कब्जे को मुक्त कराकर जमीन पर कब्जा करने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी किया है। 
प्रदेश भर में भू-माफिया के विरूद्ध चल रही कार्यवाही के तहत मुरैना शहर में प्रशासनिक टीम द्वारा मंगलवार को पहली बडी कार्यवाही करते हुये जौरी गांव के सर्वे क्रमांक 722 रकबा 0.46 पर कुछ माह पूर्व राजीव पचौरी नामक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लिया था, लगभग दो बीघा जमीन पर उक्त राजीव पचौरी द्वारा वाउण्ड्रीबाल के साथ काफी निर्माण भी करा लिया गया था, जिसकी जानकारी प्रशासन द्वारा एकत्रित की गयी और उक्त जगह को चिन्हित कर मंगलवार की दोपहर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। एसडीएम आरएस बाकना के साथ तहसीलदार, पटवारी, राजस्व अधिकारी, निगम अमला एवं पुलिस टीम ने हिटैची के द्वारा उक्त अतिक्रमण को धाराशायी किया और भू-माफिया के कब्जे से जमीन को मुक्त कराया। एसडीएम श्री बाकना ने बताया कि उक्त भू-माफिया को नोटिस जारी किया गया है और तय समय सीमा में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। तत्पश्चात आगे की कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि प्रशासन की इस पहली कार्यवाही की भनक भू-माफियाओं को लगते ही उनके हौश फाख्ता हो गये हैं। शहर में अनेक स्थानों पर भू-माफियाओं द्वारा नियम, कायदे-कानूनों को ताक पर रखकर अवैध बहुमंजिला इमारतें खड़ी कर ली गयी हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं द्वारा किये गये कब्जे व अवैध तरीके से किये गये निर्माणों को चिन्हित कर लिया गया है जिन पर कार्यवाही होनी है। भू-माफियाओं पर होने वाली कार्यवाही को लेकर आम जनमानस भी इस समय इनकी चर्चाओं में व्यस्त है और कार्यवाही होने का इंतजार कर रहा है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर