छैरा में 1.35 लाख की नगदी के साथ 20 जुआरी दबोचे
मुरैना। पुलिस अधीक्षक असित यादव के द्वारा जुआ और शराब के कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत जौरा एसडीओपी कुलदीप सिंह भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छैरा गांव के ककरदा रोड पर टावर के पास कुछ जुआरी जुए का फड लगाकर जुआ खेल रहे हैं। एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिसमें पुलिस अधीक्षक ने जौरा टीआई, देवगढ टीआई और बागचीनी थाने की पुलिस की टीम ने गत दिवस संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये अवैध जुआ के अड्डे पर दबिश देकर छापामार कार्यवाही की। जिसमें 20 जुआरियों को दबोचा गया। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 35 हजार रूपये, दो मोटरसाइकिल और 17 मोबाइल जप्त किए गए हैं। इस क्षेत्र के माफिया कल्ली यादव व रामवीर यादव भाग गए। उनके विरूद्ध भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा छैरा में कार्यवाही करते हुये पकड़े गये जुआरियों में सूरज पुत्र मानसिंह परमार मुरैना, सुनील पुत्र रमेश जाटव ग्वालियर, राजकिशोर पुत्र हरीशरण शर्मा हारगांगोली जौरा, हेमंत पुत्र ओमप्रकाश शर्मा मुरैना, अनिल पुत्र रामेश्वर कोरी चौखट्टा मुरैना, धर्मेन्द्र शाक्य पुत्र कंचन छैरा, नरेश पुत्र रामदीन कोरी प्रथ्वी मानपुर, बनिया पुत्र सूबेलाल उरहैरा, शैलेन्द्र पुत्र महेन्द्र किरार छैरा, कृपाल पुत्र सुरेश गोस्वामी मुरैना, सुनील पुत्र प्रताप यादव गर्ग सडक ग्वालियर, बृजेश पुत्र आशाराम जाटव मुरैना, राजेश पुत्र रामरतन जाटव नूराबाद, बांकेलाल पुत्र रामप्रकाश बघेल पिपरसा मुरैना, रामलखन पुत्र रामस्वरूप बाल्मीक जौरा खुर्द, राधाचरण पुत्र बाबूदास बेरागी मई, वीरेन्द्र पुत्र लाखन सिंह छैरा, शोकत अली मुरैना, गजेन्द्र पुत्र पिपराम कुशवाह छैरा, देवेन्द्र उर्फ गोल पुत्र नारायण सिंह मुरैना के नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व भी यहां पुलिस ने कार्यवाही करते हुये जुआ पकडा गया था।