एक वेस बनाकर करें पढ़ाई, सफलता अवश्य मिलेगी: चम्बल कमिश्नर
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का किया अवलोकन
मुरैना। चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को एक अच्छा सपना देखना चाहिये, जिसमें एक वेस बनाकर खेलो के साथ प$ढाई में भी विशेष ध्यान दें। सफलता अवश्य मिलेगी। जो भी सपना देखना चाहते हैं, उसे क$डी मेहनत और विश्वास के साथ पूरा करें। एक न एक दिन सपना जरूर साकार होगा। उन्होनें कहा कि गणतंत्र दिवस उत्सव पर स्थानीय स्तर से हटकर देश के विभिन्न राज्यों की भाषा शैली, वहां की संस्कृति पर आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। सभी आयोजन राष्ट्रीय देश प्रेम एकता, अखण्डता, भाईचारा, सौहार्द को बनाये रखने पर आधारित हों। यह बात उन्होंने बुधवार को सेन्ट मेरी स्कूल में छात्र-छात्राओं से गणतंत्र दिवस 2020 के लिये विभिन्न रोचक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का अवलोकन करते समय कही। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य (फादर) एएस हर्सल सहित अन्य स्टॉफ एवं ब$डी संख्या में छात्र,छात्रायें उपस्थित थे।
चम्बल कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्रीय पर्वो के दौरान छात्र-छात्राओंं में छुपी उनकी कला प्रतिभा को उभरने का मौका सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान दें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थानी, पंंजाबी कल्चर प्रोग्रामों के साथ-साथ साउथ इण्डियन भरत नाटयम, कथक, कुचिपु$डी, वृन्दागान, मलयाली, असम के लोकगीत लोकनृत्य के साथ-साथ अन्य राष्ट्रों से जु$डी संस्कृति पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किये जाये। कमिश्नर ने कहा कि बच्चे देश के अलावा विदेशी कल्चर पर भी रोचक प्रस्तुति 3 से 5 मिनिट के बीच होना चाहिये। सपना अवश्य देखें, पूर्ण विश्वास के साथ प$ढाई करें, सपना अवश्य पूरा होगा। काम करने में कोई छोटा ब$डा व्यक्ति नहीं होता। बस एक वेस बनाकर मेहनत करें । सफलता अवश्य कदम चूमेगी।
शान्ति समिति की बैठक संपन्न
मुरैना। 6 दिसम्बर को बाबरी मस्जिद घटना के संबंध में कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक अपर कलेक्टर एसके मिश्रा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शान्ति समिति सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में एसडीओपी सुधीर कुशवाह, एसडीएम आरएस बाकना अन्य अधिकारी एवं शान्ति समिति के सदस्य सुनील उपाध्याय, दिनेश डण्डोतिया, जितेन्द्र घुरैया, अनवर खांन, हाजी मोहम्मद रफीक, अंसार, सिराज खांन, काजी मोहम्मद असरफ, धर्मेन्द्र शर्मा, ओमकार राजपूत, अब्दुल रहमान अब्बासी उपस्थित थे। बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि मुरैना में हिन्दु मुस्लिम समाज की एक मिसाल है। सभी भाईचारे के साथ रहते है। सभी को एक-दूसरे प्रति प्रेम है, यह मिसाल सदीयों से चली आ रही है और आगे चलती रहेगी।