गजक मीठोत्सव की तैयारियां अंतिम चरणों में


मुरैना। दो दिवसीय गजक मीठोत्सव 6 और 7 दिसंबर को टाउन हॉल मुरैना में गजक व्यापारियों का सम्मान होगा। गजक थीम पर होंगे लोक नृत्य, नुक्क$ड नाटक, लंगुरिया कवयित्री सम्मेलन में गूंजेगा राष्ट्रीय ख्यात प्राप्त कवयित्री रुचि चतुर्वेदी,समीक्षा जादौन , चेतना शर्मा, भावना त्यागी और स्थानीय ललिता दीक्षित, संध्या सुरभि, भारती जैन का स्वर गजक व्यापारियों को पांच कैटेगरी में मिलेंगे पुरस्कारय बेस्ट गजक स्टाल डेकोरेशन अवार्ड, बेस्ट गजक डिजाइन अवॉर्ड, बेस्ट गजक क्वालिटी अवॉर्ड, मैक्सिमम गजक सेल अवार्ड, बेस्ट गजक इनोवेशन लेवर अवार्ड।  ५०० ग्राम से अधिक गजक खरीदने वालों के लिए होगा लकी ड्रा कूपन मुरैना जिलाधीश प्रियंका दास की विशेष पहल पर मुरैना जिले के इतिहास में पहली बार आयोजित किए जा रहे मुरैना गजक मीठोत्सव की तैयारियां अंतिम चरणों में है। 



मुरैना की गजक को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए मुरैना गजक व्यापारियों की समिति गठित करने से लेकर मुरैना गजक को जीआई टैग दिलाने तक मैं निरंतर प्रयत्नशील जिलाधीश प्रियंका दास के द्वारा आचार्य आनन्द क्लब मुरैना के सहयोग से  6 व 7 दिसंबर को दो दिवसीय गजक मीठोत्सव जीवाजी गंज टाउन हॉल और उसके परिसर में आयोजित किया जा रहा है। 
कार्यक्रम संयोजन व्यवस्था देख रहे मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर डॉ सुधीर आचार्य और सहायक नोडल श्याम सिकरवार ने बताया कि मुरैना गजक निर्माण के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जिलाधीश प्रियंका दास द्वारा मुरैना में पहली बार गजक मीठोत्सव  का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें 6 दिसंबर को प्रात: 10 उद्घाटन सत्र में गजक के इतिहास और निर्माण पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी साथ ही साथ गजक थीम पर लोक नृत्य नुक्क$ड नाटक लांगुरिया आदि की प्रस्तुति होगी। इसी दिन 6 दिसंबर को सांयकालीन बेला में 7 बजे से अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन में आगरा से डॉक्टर रुचि चतुर्वेदी, कासगंज से समीक्षा जादौन, बुलंदशहर से चेतना शर्मा, जौरा से भावना त्यागी एवं ललिता दीक्षित संध्या सुरभि भारती जैन ओजस्वी का भी पाठ करेंगीं। इस अवसर पर गजक व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा। 7 दिसंबर को अपराहन 3 बजे से समापन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम 500 ग्राम से अधिक गजक खरीदने वाले एकत्रित लकी कूपन का ड्रा किया जाएगा। उसके बाद निर्णयकों द्वारा पांच कैटिगिरिया में सुनिश्चित किए गए गजक व्यापारियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। दो दिवसीय सभी कार्यक्रमों और गजक मीठोत्सव में सपरिवार पधारने की अपील गजब मंडल मुरैना और आचार्य आनन्द क्लब ने की है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर