ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ट्रेड एवं सर्विस का प्रस्तुतिकरण

ग्वालियर/ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले में उत्पाद विक्रय एवं सर्विस की कार्ययोजना का कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में प्रस्तुतिकरण किया गया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मिशन अंतर्गत तैयार की गई कार्ययोजना की सराहना करते हुए कार्ययोजना के विस्तार पर आवश्यक निर्देश दिए।


बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने कार्ययोजना के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया कि मिशन अंतर्गत ग्रामीण गरीब परिवारों द्वारा विभिन्न उत्पादों के विक्रय, बेरोजगार युवक-युवतियों के रोजगार तथा देशी एवं रसायन रहित खाद्य पदार्थों के क्रय-विक्रय के अतिरिक्त सर्विस प्राप्त करने का प्लेटफार्म तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार में उपलब्ध कराया जायेगा। उपभोक्ता को गुणवत्तायुक्त सेवायें एवं सामग्री उपलब्ध कराए जाने के साथ ही योजना के माध्यम से होम सर्विस, जैविक कृषि उत्पाद, होम डिलेवरी, फूड होम डिलेवरी तथा गैर कृषि उत्पाद होम डिलेवरी का प्रावधान किया गया है।


            सीईओ श्री वर्मा ने बताया कि ग्वालियर शहर में होम सर्विस प्रदान करने के लिए ग्रामीण गरीब परिवारों के कुशल एवं अनुभवी युवक-युवतियों को संगठित कर कॉल सेंटर व एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त मांग के आधार पर घर पर सर्विस उपलब्ध कराई जायेगी। उक्त कार्यक्रम में लगभग 500 अनुभवी युवक-युवतियों को नियमित रोजगार प्रदान करने की योजना शुरू की गई है। जिसको मुख्यालय संभागीय हाट बाजार फूलबाग ग्वालियर में स्थापित किया गया है।


            बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्री राघवेन्द्र पाण्डेय, डीपीएम आजीविका मिशन श्री दिनेश शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत डबरा श्री कुलदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर