जेके टायर समर्थित प्रोजेक्ट परिवर्तन लॉन्च मीट का आयोजन संपन्न 


मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास की अध्यक्षता में 24 दिसंबर सोमवार को स्थानीय होटल जेके टायर समर्थित प्रोजेक्ट परिवर्तन लॉन्च मीट का आयोजन किया गया जिसमें ममता हेल्थ इंस्टीटयूट फॉर मदर एवं चाइल्डस (ममता) दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन द्वारा मुरैना जिले की 10 ग्राम पंचायतों के 43 ग्रामों में परिवर्तन परियोजना को लागू कर रही है। परियोजना का लक्ष्य लगभग 32 हजार की आबादी को आच्छादित करते हुये मातृ और बाल स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के मुद्घे के बारे में जागरूकता व सेवा का बढाना है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि लोगों को सकारात्मक सोच अपनाकर इस कार्य में सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने इस तरह की पहल की आवश्यकता पर जोर दिया और पुरूषों की सहभागिता और सरकारी प्रणाली को मजबूत बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एम उदयपुरिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एसपी श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक जेके टायर, पी कुलकर्णी, आरसीएस विष्णु बांदिल सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं ममता संस्थान के मुख्य कार्यालय और जिला कार्यालय के सदस्य प्रस्तुत थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर