जिला स्तरीय कहानी उत्सव संपन्न
मुरैना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण भटनागर ने कहा कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार प्रत्येक विकासखण्ड से तीन-तीन शिक्षक एवं तीन-तीन छात्रों को जिला स्तरीय कहानी उत्सव में आमंत्रित किया गया। जिन्होंने अपनी बुद्घि विवेक से विभिन्न प्रकार की कहारियों का मंचन किया। वह एक सराहनीय कदम है। व्यक्ति को जीवन में कुछ न कुछ करना चाहिये, उसे सदैव आगे की मंजिल मिलती रहेगी। यह बात उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय गार्डन में सम्बोधित करते हुये कहानीकारों से कही। इस अवसर पर डीपीसी बीएस इन्दौरिया, प्रियाशरण दीक्षित उपस्थित थे। जिला स्तरीय कहानी उत्सव कार्यक्रम खण्ड स्तर से विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें निर्णायक मण्डल प्रसिद्घ साहित्यकार प्रहलाद भक्त, मनोज मधुकर और दाताराम स्वदेशी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को पुरूस्कार प्रदान किया। आगामी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता 12 दिसम्बर को भोपाल में होगी।