जिला उपभोक्ता फोरम होगा अब जिला आयोग - खाद्य मंत्री श्री तोमर

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन



    ग्वालियर/ प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कहा कि जिला फोरम का नाम बदलकर जिला आयोग कर दिया है, जिसमें 1 अध्यक्ष व 4 सदस्य होगें और कहा कि विशेष अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को जागरूक करें तथा उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारें में बतायें तभी हम उपभोक्ता दिवस को सार्थक रूप दे पायेगें। उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है।   


प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने आज मंगलवार को कांचमिल स्थित पं. रामप्रसाद बिस्मिल सामुदायिक भवन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ग्वालियर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस/ग्राहक दिवस के अवसर पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अब जिला फोरम का नाम बदलकर जिला आयोग कर दिया है। जिसमें 1 अध्यक्ष और 4 सदस्य होगें और कहा कि राज्य आयोग में अपील दायर करने की सीमा अवधि 30 दिनों से बढाकर 45 दिनों तक की कर दी गई है। प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जिले में आयोग को मूल आर्थिक क्षेत्र 1 करोड़ कर दिया है। साथ ही राज्य आयोग 1 करोड़ से ऊपर 10 करोड़ तक और राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का 10 करोड़ से अधिक होगा। उन्होने कहा कि नए अधिनियम में धारा 74 के अंतर्गत मध्ययस्थता को वैधानिक दर्जा दिया गया है एवं जिला आयोग, राज्य आयोग एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अंतर्गत रिव्यू का प्रावधान किया गया है, तथा राज्य आयोग में अपील दायर करने की सीमा अवधि 30 दिनों से बढाकर 45 दिनों तक की कर दी है।


प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि नये कानून के तहत दोषपूर्ण उत्पाद से नुकसान के कारण उत्पाद दायित्व संबंधित कार्यवाही निर्माता, सेवा प्रदाता या विक्रेता के खिलाफ शिकायतकर्ता शिकायत कर सकता है, साथ ही झूठे या भ्रामक विज्ञापनों से संबंधित मामलों के विरूद्ध कार्यवाही केंद्रीय प्राधिकरण में की जा सकती है।   प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि उपभोक्‍ता सुरक्षा अधिनियम का उद्देश्‍य त्रुटिपूर्ण वस्‍तुओं, सेवाओं में कमी तथा अनुचित व्‍यापार प्रचलनों जैसे विभिन्‍न प्रकार के शोषणों के खिलाफ उपभोक्‍ताओं को प्रभावी सुरक्षा उपलब्‍ध कराना है। ये दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके और इसके साथ ही अगर वे धोखाधड़ी, कालाबाजारी आदि का शिकार होते हैं तो वे इसकी शिकायत कर सकें।


प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जिस तरह हमने स्वच्छता अभियान चलाया उसके सार्थक परिणाम मिले हैं, डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है। लोग घरों से निकलने वाले कचरे को गाडी में डालने लगे हैं साथ ही सड़कों पर गंदगी कम देखने को मिल रही है। इसी प्रकार अब हमें एक और अभियान चलाना है नशा मुक्त समाज का। नशे के कारण कई परिवार बिखर जाते हैं। हम सभी को मिलकर नशे के खिलाफ बडा अभियान चलाना है।


कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्ण राव दीक्षित, पार्षद श्री चंदू सेन, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, खाद्य आपूति अधिकारी श्री सीएस जादौन, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आरएस धाकरे, श्री अरविंद भदौरिया, श्री सुरेन्द्र चैहान, श्री रसाल सिंह, श्री भरत कन्नोजिया सहित क्षेत्रीय नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे। 


मंत्री श्री तोमर ने उपभोक्ता दिवस पर लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया


प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लगाये गए उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए स्टॉल पर जाकर आम जन को कैसे ठगा जाता है के बारे में जाना तथा यह निर्देश दिये कि इसे अभियान के रूप में चलायें ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को जागरूक करें।


राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर सम्मान व नुक्कड नाटक का भी आयोजन


राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर लोगों को उपभोक्ताओं के उनके अधिकारों और दायित्वों के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड नाटक जब जागो तब सवेरा का मंचन म.प्र. प्राकृतिक चिकित्सालय तथा महाविद्यालय समिति द्वारा किया गया तथा समिति द्वारा वर्ष भर उपभोक्ताओं को जागरूक करने वाले लोगों का सम्मान भी किया गया जिसमें श्रीमती तारा मांझी, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती शबीना खान, श्री एनएस खान, सुश्री अंशिका शर्मा एवं श्रीमती अक्षरा को सम्मानित किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर