कानून व्यवस्था को लेकर माकपा ने पुलिस थाने पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
कैलारस। कस्बे में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन से पुलिस थाने तक रैली निकालकर थाने पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी कैलारस को सौंपा। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुये माकपा जिला सचिव गयाराम सिंह धाकड़ ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है आये दिन आपराधिक वारदातें घटित हो रही है। अपराध बढ़ रहे है। लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। इस तरह की वारदातों पर तत्काल रोक लगनी चाहिये,अन्यथा माकपा आने वाले दिनों में आंदोलन करेगी।
ज्ञापन में कैलारस व आस-पास के क्षेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, कानूनव्यवस्था की स्थिति सुधारने, विगत दिनों नगरीय क्षेत्र में हुई चोरियों व मोटर साइकल सें रुपये ले जाने की घटना को ट्रेस कराने सम्बंधी मांग की गई है। इस दौरान माकपा नगर सचिव महेश प्रजापति, व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह, कृष्ण प्रजापति, राजवीर धाकङ किसान नेता उदयराज सिंह, जगन्नाथ सिंह, सरवन लाल, निरंजन शाक्य, हरिओम गोयल, फय्याद खां आदि लोग उपस्थित थे।