कचरे से खारनाले का भराव, दुर्गंध से लोग परेशान


मुरैना/सबलगढ़। खार नाले का भराव कर रहे गंदगी से रियासती इलाकों मे रहने वाले लोग बदबू से परेशान है। नाला निर्माण नगरपालिका अध्यक्ष और ठेकेदार द्वारा मन मर्जी से कराया जा रहा है। भराव से माटी गिट्टी मरम ना डालते हुऐ सडे हुऐ कचरे का भराव कर रहे है। सबलगढ कस्बे में नगरपालिका द्वारा खारा नाला का भराव किया जा रहा है। नाला भराव के लिये मुरक के स्थान पर कचरे से किया जा रहा है। कचरे में से आने वाली दुर्गंध से लोग परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नपा अध्यक्ष व ठेकेदार द्वारा सांठगांठ कर मुरम के स्थान पर कचरे से भराव किया जा रहा है। मुरम के नाम पर कचरे से भराव कर निर्धारित मापदण्डों का ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर