कलेक्टर ने जन-सुनवाई में 90 आवेदकों की सुनी समस्यायें

तेज सर्दी को देखते हुए बुजुर्ग आवेदकों को दिए कंबल



 


ग्वालियर/ शासन की मंशानुसार जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जन-सुनवाई कार्यक्रम के तहत 90 आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा की गई।


            कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जन-सुनवाई के तहत उपस्थित हुए प्रत्येक आवेदक के आवेदन पत्र को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना एवं त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह सहित जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।


कलेक्टर ने गरीब वृद्ध पुरूष एवं प्रति सप्ताह की समस्यायें सुनने के साथ तेज सर्दी से बचने हेतु कंबल भी प्रदान किए। उन्होंने इस दौरान नदी पार टाल मुरार निवासी श्रीमती पनियाबाई पत्नी मानिक कोरी, कस्तूरी वर्मा, श्रीमती पुष्पा पन्नालाल आदि को एक – एक क्विंटल गेहूँ एवं कंबल प्रदान किए। श्री चौधरी ने जन-सुनवाई में सुपावली निवासी श्रीमती प्रेमवती को एक कंबल सहित रेडक्रॉस से एक हजार की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई।


बुजुर्ग माता-पिता की सही देखभाल न करने वाले पुत्रों पर होगी एफआईआर


            कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी को जन-सुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से आए वृद्धजनों ने शिकायतें कीं कि उनके पुत्र एवं सगे-संबंधी सही ढंग से उनका भरण-पोषण एवं व्यवहार नहीं कर रहे हैं। जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे पुत्र एवं सगे-संबंधी जो अपने बुजुर्ग माता-पिता की सही देखभाल एवं व्यवहार नहीं कर रहे हैं, उनके विरूद्ध पुलिस में एफआईआर कराएं।


राजसात किए गए भवनों में से दिव्यांग छात्रों को दें  


            कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जन-सुनवाई के दौरान शासकीय श्यामलाल पाण्डवीय महाविद्यालय मुरार के बीए द्वितीय वर्ष के दिव्यांग छात्र श्री अरविंद कुशवाह एवं बीए प्रथम वर्ष के नरेश कुशवाह ने पढ़ाई-लिखाई हेतु आवास उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिस पर कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि एन्टी माफिया सेल द्वारा अवैध रूप से निर्मित भवनों की राजसात की कार्रवाई की जा रही है। इन भवनों में से एक भवन दिव्यांग छात्रों को उनके अध्ययन के लिये दिया जाए, जिससे उन्हें सुचारू रूप से अपना अध्ययन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही इन छात्रों को बाद्य यंत्र उपलब्ध कराने के सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए।


बिजली माफियाओं के विरूद्ध होगी कार्रवाई


            कलेक्टर ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में ऐसे बड़े बिजली बकायादारों एवं बिजली चोरी करने वाले बिजली माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर