केन्द्रीय मंत्री व पूर्व मंत्री ने कांग्रेस विधायक को दी श्रद्धांजलि


मुरैना। भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व मप्र शासन के पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह सहित भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता एवं भाजपाड्ड के अनेकों वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व विधायक बुधवार को दिवंगत कांग्रेस विधायक बनवारीलाल शर्मा के पैतृक गांव जापथाप पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 
उल्लेखनीय है कि गत 21 दिसम्बर को जौरा विधायक बनवारीलाल शर्मा का कैंसर की बीमारी के चलते आकस्मिक निधान हो गया था। जैसे ही केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह को उनके निधन की सूचना प्राप्त हुई, उन्होंने तुरंत उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इसी तारतम्य में बुधवार को केन्द्रीय केविनेट मंत्री व मप्र शासन के पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह भाजपा पदाधिकारियों के साथ उनके पैतृक गांव जापथाप पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्व. बनवारीलाल शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवारीजनों को इस दु:ख की घड़ी में ढांढस बंधाया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर