खेत में मिला महिला का शव
परिजनों का कहना बिना बताये तैयार होकर घर से निकल जाती थी
मुरैना। नगरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कीचोल ग्राम पंचायत के किशोरे का पुरा में बुधवार को एक महिला का शव खेत से बरामद हुआ है। परिजनों का कहना है कि मृतिका अक्सर बिना बताये तैयार होकर घर से निकल जाती थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच आरंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अुनसार ग्राम पंचायत कीचोल के ग्राम किशोरे का पुरा में खेत में ग्रामीणों ने देखा कि एक महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेश निरंजन व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने परिजनों की पहचान पर से मृतक महिला की शिनाख्त खरगो बाई पत्नी रंजीत सखवार 38 वर्ष के रूप में की है। पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतिका खरगोबाई अक्सर घर से तैयार होकर बिना बताए चली जाती थी। पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुये एफएसएल टीम व वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी। जिस पर से एसएफएल टीम ने बारीकी से मौका-मुआयना किया। फिलहाल महिला की मौत संदिग्ध है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांंच आरंभ कर दी है।