खुशियों का दास्तंा- रिजा खान अब सबकी बातें आसानी से सुन सकेगी 


डी.डी. शाक्यवार, संयुक्त संचालक, जनसंपर्क विभाग-
मुरैना। शायद कुमारी रिजा खान को नहीं पता था कि जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास तत्काल मौके पर कान की मशीन उपलब्ध करा देंगी और कुमारी रिजा खान सबकी बातें आसानी से सुन सकेंगी। यह कहानी नहीं जबकि जनसुनवाई में हकीकत में देखने को मिला। गणेशपुरा निवासी इकलामुद्घीन ने आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया कि मेरी कुमारी रिजा खान की उम्र मात्र 9 वर्ष है। जन्म से ही इसके कान में पर्दे की शिकायत है। मेरे द्वारा मुरैना के अलावा अन्य अच्छे हॉस्पीटल में इसका इलाज करा लिया है किंतु यह सुन नहीं पाती है। ल$डकी होने के नाते मैं बड़ा चिंतित रहता हूं कि आगे समय में यह 18-20  वर्ष की उम्र में ब$डी होगी तब इसकी शादी के लिये मुझे बहुत मशक्कत करनी प$डेगी शायद कोई ऐसा परिवार मिल जाये जो इसे अपना सके। आवेदन को कलेक्टर ने गंभीरता से प$ढा और मौके पर सीएमएचओ को फोन पर बुलाया और कान की मशीन जनसुनवाई में ही उपलब्ध करा दी। जब बच्ची के कान की मशीन लगाई गई तो बच्ची सब कुछ सुनने लगी तब सीएमएचओ ने बच्ची का नाम पूछा तो तपाक से रिजा खान बताया। सब लोग चकित हो गये कि रिजा खान अब सबकी बातें सुन सकेगी। यह सब जनसुनवाई में देखने को मिला। तब इकलामुद्घीन ने कहा कि जनसुनवाई में भी लोगों की समस्यायें सुनी जाती हैं जिसका उदाहरण स्वयं मेरे सामने बच्ची का है। 
कलेक्टर ने जनसुनवाई में 125 लोगों की समस्याऐं सुनी
मंडी सचिव कैलारस को कारण बताओ नोटिस
मुरैना। लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण हो लोगों को कार्यालय में चक्कर न लगाने प$डें, इसके लिये प्रदेश सरकार ने प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार को प्रात: 11 से 1 बजे तक समस्त विभागों में जनसुनवाई करने के निर्देश दिये हैं। इसके तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास जनसुनवाई कर रही थीं। इसी दौरान कैलारस विकासखंड के ग्राम मुरवई का पुरा निवासी भूरा सिंह धाक$ड ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मैं कम्प्यूटर रिपेयरिंग का कार्य कैलारस में करता हूं। पिछले माह कैलारस में मंडी सचिव अशोक सिंह ने कम्प्यूटर एवं प्रिंटर रिपेयरिंग से संबंधित आदि कार्य कराया था। जिसका लंबित भुगतान देयक 7100 आज दिनांक तक नहीं दिया गया है, जब मैं पैसे मांगने के लिये जाता हूं तो मुझसे अभी तक 2 हजार रूपये की रिश्वत मंडी सचिव एवं उनका बाबू बाल किशन ले चुके हैं। जिसकी वीडियो फिल्म की सीडी आपकी ओर संलग्न प्रेषित है। कलेक्टर द्वारा आवदेक को गंभीरता से पढ़ा और तत्काल स्टेनो को सीडी सुरक्षित रखने तथा मंडी सचिव कैलारस अशोक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में कलेक्टर ने 125 आवेदन पत्रों को सुना।  जिनमें से अधिकतर आवेदन मौके पर निराकरण किये।  शेष आवेदन मौके पर निराकरण योग्य नहीं थे उन्हें टीएल में दर्ज कर संबंधित अधिकारी को निराकरण हेतु ऑनलाइन भेजे। जनसुनवाई में अधिकतर नामांतरण, भूमि विवाद, अतिक्रमण, विद्युत बिल में सुधार, खाद्यान्न वितरण, अतिथि शिक्षक का भुगतान से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, संबंधित विभाग के जिलाधिकारी समस्याओं के निराकरण के लिये मौके पर मौजूद थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर