मध्यप्रदेश में 'नया सवेराÓ लेकर आए मुख्यमंत्री कमल नाथ
गरीबी में जीने वाला असंगठित श्रमिक समाज हमेशा से उपेक्षा का शिकार रहा है। राजनैतिक दलों को इस वर्ग के लोगों का ध्?यान सिर्फ और सिर्फ चुनाव के समय वोट लेने के लिए आता है। सत्?ता पक्ष अपने लोक-लुभावन वादों से इस वर्ग को लुभाने की कोशिश करता है वहीं विपक्षी दल उनकी जिंदगी बदलने का सब्?जबाग दिखाकर वोट को अपने पक्ष में लाने की जोड़-तोड़ में लगे रहते हैं। इस वर्ग पर राजनैतिक दलों की मेहरबानी की सिर्फ एक वजह है। यह वजह है इस वर्ग का देश की चुनाव प्रणाली पर अटूट विश्?वास। यह वही वर्ग है जो अपनी सभी समस्?या और जरूरतों को भूल अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ तक पहुँचता है। इस वर्ग के इसी विश्?वास को राजनैतिक सफलता के लिए दशकों से इस्?तेमाल किया जाता रहा है।
इस सब बातों के बीच आपको जानकर यह अच्?छा लगेगा कि दशकों से चले आ रहे इस सच को बदलने की कोशिश शुरू कर दी गई है। यह कोशिश मध्?य प्रदेश से शुरू हुई है जहाँ मुख्?यमंत्री कमलनाथ ने सत्?ता में आने के बाद न केवल इस वर्ग से किए गए अपने वादों को याद रखा बल्कि इनके जीवन में 'नया सवेराÓ लाने के लिए कई सार्थक पहल शुरू की। गरीबी रेखा के नीचे जी रहे इस वर्ग और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के जीवन में नया सवेरा लाने की इस मुहिम को मध्?य प्रदेश के मुख्?यमंत्री कमलनाथ ने 'नया सवेराÓ का ही नाम दिया है। इस योजना का फायदा उन लोगों को मिल रहा है जो मूल रूप से मध्?य प्रदेश के निवासी हैं। सरकार का दावा है कि इस योजना के शुरू होने के बाद पहले छह महीनों में असंगठित क्षेत्र के करीब63 हजार श्रमिकों को करीब600 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है।
यहाँ अब यह बताना बहुत जरूरी हो जाता है कि यह नया सवेरा योजना है क्?या और गरीबी रेखा के नीचे जीने वाले लोगों को इसका फायदा किस तरह मिल रहा है। दरअसल नया सवेरा योजना के तहत सरकार की तरफ से एक कार्ड जारी किया जा रहा है। नया सवेरा कार्ड के जरिए छात्रों की पढ़ाई में मदद गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा बिजली बिल की माफी बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना अंत्येष्टि सहायता के अलावा नि:शुल्क स्वास्थ्य देखभाल जैसे लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। यहाँ उल्?लेखनीय बात यह है कि मध्?य प्रदेश के मुख्?यमंत्री कमलनाथ ने दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं को भी नया सवेरा स्?कीम में शामिल किया है। यहाँ मुख्?यमंत्री कमलनाथ का एक ही मकसद है कि योजना चाहे केंद्र की हो या फिर राज्?य सरकार की यदि योजना लोगों के हित के लिए है तो उसका लाभ सभी को मिलना चाहिए।
उदाहरण के तौर पर मध्?य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने नया सवेरा स्?कीम में केंद्र सरकार की आयुष्?मान भारत योजना को भी शामिल किया है। अब असंगठित वर्ग के श्रमिक और गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे लोग नया सवेरा कार्ड के जरिए केंद्र सरकार की आयुष्?मान भारत योजना का भी लाभ ले रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार की दूसरी योजना है हर गाँव-हर परिवार तक बिजली पहुँचाना। केंद्र सरकार एक तरफ जहाँ गाँव-गाँव तक बिजली पहुँचा रही है वहीं दूसरी तरह कमलनाथ सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि इस बिजली का उपयोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे लोग भी कर सकें। इसी उद्देश्?य से इस योजना में शामिल होने के साथ ही उपभोक्?ताओं का पुराना बिजली का बिल एक सीमा तक माफ किया जा रहा है। इस योजना का लाभ उन्?हीं उपभोक्?ताओं को दिया जा रहा है जिनके पास एक किलो वाट या इससे कम के बिजली कनेक्?शन हैं और उनकी बिजली की खपत100यूनिट से कम है।