मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत संस्थाओं का चयन
ग्वालियर/ मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत वर्ष 2019-20 में ग्वालियर जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदाय करने के लिए संस्थाओं का चयन किया गया है। इन संस्थाओं में आईटीआरसी टेक्नोलॉजी प्रा.लि. डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के लिए, संदीप फाउण्डेशन मुम्बई, ब्यूटी पार्लर एवं सेफड्यूकेट लर्निंग प्रा.लि. रिटेल सेल्स एसोसिएट के लिए चयन किया गया है। इन संस्थाओं में 100 – 100 शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इन ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक-युवतियां अंत्यवसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय गोरखी ग्वालियर से आवेदन प्राप्त कर पूर्ण आवेदन पत्र आवश्यक अभिलेखों के साथ 15 दिसम्बर तक जमा करें। इसके अलावा बाछड़ा, बेड़िया एवं कंजर जातियों की पुरूष एवं महिलाओं को लक्ष्य का 10 प्रतिशत लाभ देने के लिए आरक्षण रखा गया है। आवेदक अनुसूचित जाति का सदस्य हो, सक्षम अधिकरी (एसडीएम) का प्रमाण-पत्र लागू होगा। युवक-युवती जिले का मूलनिवासी हो। योजना में शिक्षित बेरोजगार/शाला त्यागी आवेदक पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण हो। अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के मध्य रहेगी। विशेष केन्द्रीय सहायता मद (बीपीएल) में गरीबी रेखा से नीचे के प्रशिक्षणार्थियों को तथा राज्य आयोजना सहायता मद (एपीएल) में गरीबी रेखा से ऊपर के प्रशिक्षणार्थियों को शामिल किया जायेगा। जिसमें छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है। योजना की विस्तृत जानकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति गोरखी ग्वालियर के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।