प.रामप्रसाद बिस्मिल को समर्पित बाल मेला 22 को

20 स्कूल लगायेगे दुकान 
अम्बाह। चंबल अंचल के महान सपूत अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की शहादत को समर्पित वार्षिक  आयोजन बाल मेले का आयोजन  इस वर्ष से  22 दिसंबर को भव्य स्तर पर किया जा रहा है रोटरी क्लब अम्बाह द्वारा आयोजित होने वाल यह बाल मेला पचासा मैदान पर आयोजित होगा। मंगलवार को द राइजिंग स्टार स्कूल में आयोजित बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि मेला में चंबल अंचल की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 
इस आशय की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के  अध्यक्ष अंकित मिश्रा सचिव प्रदीप शुक्ला ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया है कि यह मेला अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल को  समर्पित है मेले में बच्चो व्दारा  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी एवं आने वाले नई पीढ़ी को बिस्मिल जी इतिहास और योगदान से परिचित कराया जाएगा बच्चों को बताया जाएगा कि किस तरह पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ने  राष्ट्र के लिए  अपना बलिदान दे दिया था मेले में अम्बाह की 20 अधिक शैक्षणिक संस्थाएं सम्मिलित होगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर