प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव का संसोधित कार्यक्रम श्योपुर एवं मुरैना में
सबलग$ढ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, दीपहरा हाई स्कूल एवं विशनोरी में स्टॉप डैम का लोकार्पण करेेंगे
मुरैना। प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के मंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव दो दिवसीय प्रवास पर 6 दिसंबर को मुरैना जिले के सबलगढ आयेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव 5 दिसम्बर को प्रात: 5 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर कराहल श्योपुर में पहुंचकर प्रात: 11 बजे शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 1 बजे नवीन पुलिस कन्ट्रोल रूम श्योपुर में महिला अपराध, सायबर क्रायम से संबंधित जागरूकता लाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा प्रकाशित डायरी का विमोचन करेंगे। मंत्री श्री यादव दोपहर 1.30 बजे जिला योजना समिति की बैठक श्योपुर में लेगें। प्रभारी मंत्री अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में पत्रकार वार्ता लेंगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव 5.30 बजे नगर परिषद बड$ौदा में नव-निर्मित भवन का लोकार्पण, रात्रि विश्राम श्योपुर में करेंगे। प्रभारी मंत्री 6 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे ग्राम नागदा में नवीन गौशाला का लोकार्पण, 11 बजे बरगंवा में नव-निर्मित गौशाला का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव 6 दिसम्बर को श्योपुर जिले के ग्राम बरगंवा से प्रस्थान कर अपरान्ह 2 बजे मुरैना जिले के सबलग$ढ विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री 2.30 बजे ग्राम कुतधान में नवीन गौशाला का लोकार्पण करने के उपरान्त अपरान्ह 4.30 बजे ग्राम दीपहरा में नवीन भवन का लोकार्पण तथा माधौपुरा तहसील कैलारस की ग्राम विशनोरी जौरा के स्टॉप डेम का लोकार्पण ग्राम दीपहरा में करेंगे। प्रभारी मंत्री 5.30 बजे ग्राम पंचायत श्यारू में पंचायत भवन का लोकार्पण एवं रात्रि 8 बजे मुरैना पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव 7 दिसंबर को प्रात: 9.30 बजे सर्किट हाउस मुरैना पर जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों से मुलाकात के बाद 10.45 बजे सर्किट हाउस मुरैना में पत्रकारों से चर्चा करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव प्रात: 11 बजे जिला योजना समिति एवं रोगी कल्याण समिति की बैठक लेने के पश्चात अपरान्ह 2 बजे जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार वितरण एवं अनुसंधान प्रयोगशाला का भूमिपूजन उपसंचालक पशुपालन कार्यालय प्रांगण में करेंगे। मंत्री श्री यादव 2.30 बजे पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा के उपरांत 4 बजे मुरैना से ग्वलियर के लिये प्रस्थान करेंगे।