प्रसूता लेकर आ रही जननी एक्सप्रेस ट्रक में घुसी, दो घायल
मुरैना। कैलारस से प्रसूता लेकर आ रही जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस ट्रक में जा घुसी, जिसमें चालक सहित अटेंडर बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चालक की हालत को देखते हुए ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बानमोर जननी एक्सप्रेस कैलारस अस्पताल से प्रसूता को लेकर जिला अस्पताल के लिए आ रही थी तभी विगत दिवस 12:30 बजे बैरियर चौराहे पर धौलपुर की तरफ से आ रहे। ट्रक में जा घुसी जिसमें बैठे चालक और अटेंडर बुरी तरह घायल हो गए। घायल एम्बुलेंस चालक विनोद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर के रैफर कर दिया है, अटेंडर और प्रसूता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ईलाज किया जा रहा है। मौके से ट्रक फरार हो गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।