राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया


मुरैना। जनपद पंचायत सभागार मुरैना में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला आपूर्ति नियंत्रक बीएस तोमर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में दिनेश कुलश्रेष्ठ सदस्य उपभोक्ता फोरम के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती निधि कुलश्रेश्ठ सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम एवं राकेश शिवहरे सदस्य बाल न्यायालय एवं पूर्व सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम जिला मुरैना विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में किया गया। 
कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य अपमिश्रण विभाग, कृषि विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम एवं सदस्य एन.जी.ओ. उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में जागरूक करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के संबंध में विभागीय गतिविधियों से उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया। श्री मिश्रा नापतौल विभाग मुरैना द्वारा गैस सिलेण्डर में भरी हुई गैस के बजन के संबंध में कहा कि उपभोक्ताओं को तौलकर तथा सील देखकर सिलेण्डर लेना चाहिये। इसके साथ ही डिब्बा बंद वस्तुओं को खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातों के संबंध में विस्तार से बताया गया। 
राकेश शिवहरे सदस्य बाल न्यायालय मुरैना द्वारा उपभोक्ताओं के अधिकारों के साथ बच्चों को कुपोषण से बचाने हेतु जानकारी देकर अपील की गई। मुख्य अतिथि दिनेश कुलश्रेष्ठ सदस्य उपभोक्ता फोरम द्वारा उपभोक्ता फोरम की अधिकारिता एवं कार्य प्रणाली के संबंध में एवं अध्यक्ष बीएस तोमर जिला आपूर्ति नियंत्रक मुरैना द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन विनय मिश्रा अधिवक्ता द्वारा किया गया। अंत में विपिन कुमार श्रीवास्तव सहायक आपूर्ति अधिकारी मुरैना द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्य आतिथ्य एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर