रोजगार मेले में 170 युवा चिन्हित
आईसेक्टर द्वारा रोजगार मेला आयोजित
मुरैना। भारत में कौशल विकास के क्षेत्र में कार्यरत संस्था आईसेक्ट द्वारा भारत सरकार के नेशल स्किल डेव्लपमेंट कारपोरेशन के साथ मिलकर बेरोजागार तथा कुशल युवाओं को राष्ट्रीय एवं स्थानीय नियोक्ताओं के माध्यम से रोजगार प्रदाय करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुरैना में स्थित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 170 युवाओं को रोजगार के लिये चयन किया गया। रोजगार मेले में 10 से अधिक राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर की कंपनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर आईसेक्ट क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर से वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव चौबे, प्लसमेंट कोर्डिनेटर अमिल शुक्ला, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र मुरैना प्रबंधक मनोज शर्मा उपस्थित रहे।