सैनिक सम्मान के साथ हुई जवान की अंत्येष्टि


मुरैना/अम्बाह। 15 दिन पहले हिसार हरियाणा में बेहोशी की अवस्था मे मिले आर्मी जवान लोकेंद्र शर्मा की ईलाज के दौरान आर्मी अस्पताल दिल्ली में रविवार को निधन हो गया। जवान की पार्थिव देह मंगलवार की सुबह दिल्ली से सेना के जवान सड़क मार्ग ने लेकर उनके गांव रामचरन का पुरा पहुंचे। जवान के पार्थिव देह के घर पहुंचने के कुछ देर पहले ही परिजनों को बताया गया कि उनका बेटा शहीद हो गया है और उसका पार्थिव शरीर घर लाया जा रहा है। यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया।
दिल्ली से जैसे ही शहीद के शव के निकलने की जानकारी लोगों को मिली गांव रामचरन का पुरा में हर कोई उनके अंतिम दर्शन को दौड़ पड़ा। गांव में हाथों में फूल लिए लोग सुबह से ही पार्थिव देह का इंतजार कर रहे थे, अम्बाह से लेकर शहीद के गांव तक रास्तेभर लोग फूल बरसाते रहे और वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। पार्थिव देह को जगह-जगह रोककर लोगों ने श्रद्धांजली दी। जैसे ही शहीद की देह गांव की सीमा में पहुँची भीड़ इतनी ज्यादा थी कि गांव तक पार्थिव शरीर को पहुंचने में 1 घंटे लग गया, हर किसी के हाथों में फूल थे और आंखों में आंसू  गांव में जगह-जगह शहीद की याद में खड़े लोग नारे लगा रहे थे। शहीद को अंतिम विदाई दिमनी विधायक गिर्राज दंडोतिया, नायब तहसीलदार मनीष दुबे सहित अनेक लोग मौजूद थे। ज्ञात रहे कि 41 वर्षीय लोकेंद्र शर्मा रामचरन का पुरा गांव के निवासी थे और उनके एक 15 वर्षीय बेटी है। शहीद की चिता को मुखाग्नि उनके भतीजे ने दी। सुबह सेना के जवान उनका पर्थिव शरीर लेकर गृहगांव  पहुंचे। जहां कुछ देर बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर