सरकार के जन कल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार में मीडिया की सकारात्मक भागीदारी होना चाहिये: डॉ. रामविद्रोही


-सरकार वचन पत्र में किये सभी पूरे बायदों को पूरा करेगी: विधायक कंषाना -सरकार की उपलब्धियों पर आयोजित जन सरोकार और मीडिया विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न 





मुरैना। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रामविद्रोही ने मीडिया से कहा कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों और जनता के प्रति हमारा सकारात्मक सरोकार होना चाहिये। हमारा दायित्व है कि मीडिया सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का सकारात्मक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश के 130 करोड़ लोग पत्रकारिता का देश में चौथा स्तम्भ मानते है, जनता के प्रति हमारा सरोकार होना चाहिये। हम अपने कर्तव्यों का सद्प्रयोग जनता के हित में करें। डॉ. रामविद्रोही मंगलवार को जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर ''जन सरोकार'' और मीडिया विषय पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।   
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष में वचन पत्र में किये गये 100 वायदों को पूरा किया है। सरकार अपने पूरे कार्यकाल में वचन पत्र में किये सभी वायदों को पूरा करेगी। मंच पर ग्वालियर से आये वरिष्ठ पत्रकार एंव दैनिक स्वास्तिक समाचार पत्र के सम्पादक एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, मुरैना के वरिष्ठ पत्रकार रामवरन शर्मा, राजकुमार दुबे, आदर्श गुप्ता, चम्बल संभाग जनसम्पर्क कार्यालय के संयुक्त संचालक डीडी शाक्यवार सहित जिला स्तर के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के सम्वाददाता, प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
संपादक राजेश शर्मा ने ग्वालियर की तरह मुरैना में भी पत्रकारों की कॉलोनी बनाने, प्रेस भवन बनाने की बात कही। उन्होंने शासन की योजनओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने पर भी मीडिया को जोर दिया। वरिष्ठ पत्रकार श्री राजकुमार दुबे ने पत्रकारों के लिये सुरक्षा प्रोडेक्शन एक्ट लागू कराने और पत्रकारों के लिये भूखण्ड कॉलोनी बनवाने, पत्रकार भवन बनवाने की मांग विधायक के समक्ष रखीं। उन्होंने सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री जी ने शुद्घ के लिये युद्घ कार्यक्रम की जो सराहनीय पहल की है वह तारीफेयोग्य है। उन्होंने कहा कि मुरैना के कई मिलावटखोरों को इस कार्यक्रम के तहत रासुका कीे कार्यवाही हुई है इसी तरह भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करके मुख्यमंत्री जी ने एक सशक्त कदम उठाया है। 
कार्यक्रम के प्रारंभ मेंं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त संचालक डीडी शाक्यवार ने संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में जन सरोकार और मीडिया विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। इसी तरह की कार्यशाला पिछले दिनों चम्बल संभाग के श्योपुर जिले में और मंगलवार को मुरैना जिले में हो रही है। श्री शाक्यवार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत एक वर्ष में किसानों के ऋण माफ करके उन्हें समृद्घ बनाया है। इन्दिरा गृह ज्योति, इन्दिरा किसान ज्योति, नया सवेरा, लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये जन अधिकार अभियान, जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार, भारत आयुष्मान निरामयम् योजना, भू-धारकों को स्टेक होल्डर भूमि का विकास करने के लिय लैण्ड पुलिंग एण्ड रियल पॉलसी, मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत एक लाख से अधिक आवासीय इकाई स्वीकृत करना, 5 नगरीय निकायों में 380  इलेक्ट्रिक बस की शुरूआत, युवाओं को रोजगार के लिये मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान जैसे कई कार्यक्रम एवं योजनायें संचालित की है। उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे इन जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये व्यापक सकारात्मक प्रचार-प्रसार करें ताकि सभी जरूरत मंद लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर क्षेत्रीय विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने वरिष्ठ पत्रकारों को शॉल, श्रीफल और माला पहनाकर सम्मानित किया। संयुक्त संचालक डीडी शाक्यवार ने विधायक रघुराज सिंह कंषाना को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया। अन्त में सहभोग का आयोजन हुआ।  
एडीजे ने गरीबों को भोजन व कंबल किये वितरित
मुरैना। एडीजे मुरैना विवेक गुप्ता द्वारा गरीबों को मंगलवार की सुबह भोजन वितरण और गरीबों कंबल वितरित किए गए। एडीजे श्री गुप्ता ने मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजो व गरीबों को भोजन वितरित कर सर्दी से बचाव के लिये कंबल भी वितरित किये गये। इस अवसर पर अनेक लोगों ने भोजन किया तथा सर्दी से बचाव के लिये गरीब कंबल पाने के बाद खुशी जाहिर की। इस अवसर अनेक लोग मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर