तापमान में आई गिरावट, कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार


कड़ाके की ठंड से दिनचर्या रही प्रभावित
मुरैना। बुधवार की सुबह घने कोहरे एवं सर्द हवाओं के चलते कडाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। हालांकि इन दिनों स्कूलों में अवकाश चल रहा है जिससे बच्चे राहत में हैं लेकिन कोचिंग के छात्र-छात्राऐं सर्दी में परेशान होते नजर आ रहे हैं। घने कोहरे की बजह से रेल मार्ग क अप-डाउन दोनों ट्रेक की ट्रेने एक घंटे से लेकर 5 घंटे तक विलंब से चली। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तीन दिन तक धूप खिलने से लोगों को राहत मिली थी लेकिन फिर एक बार अचानक मौसम का रूख बदला और तापमान में काफी गिरावट आने से एक बार फिर कडाके की ठण्ड ने लोगों को प्रभावित कर दिया। बुधवार को मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेट रहा तो वहीं उच्चतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेट रहा। आसमान में कोहरा यूं तो देखने को पूरे दिन भर मिला, किन्तु सुबह लगभग 11 बजे तक कोहरे की बजह से सड़क व रेलमार्ग पूरी तरह से प्रभावित रहा। 
कडाके की ठंड के चलते गली, मोहल्लो, चौराहों पर लोग ठंड से बचने के लिये अलाव जलाकर बैठे हुये थे। सर्दी इतनी थी कि लोगों के हाथ-पैर भी काम नहीं कर रहे थे। दोपहर एक बजे तक कोहरे की चादर शहर के चारो ओर दिखाई दे रही थी और सर्द हवाऐं लोगों की सांसे फुला रहीं हैं। इस समय ठण्ड से बचने के लिये लोग चाय व गरम नाश्ते का सेवन अधिक कर रहे हैं और चाय व नाश्ते की दुकानों पर जमकर भीड़ देखने को मिल रही है। इसके साथ ही शहर में सर्दी से बचने के लिये इलेक्ट्रिकल्स की दुकानों पर हीटर एवं कपडों की दुकानों पर गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गयी है। भीषण सर्दी के कारण श्रीपशुपतिनाथ महादेव मेला पर भी इसका प्रभाव देखने को मिला और सर्दी के चलते सैलानियों की संख्या बुधवार को काफी कम रही। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर