उपचार के दौरान महिला की मौत
मुुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गलेथा निवासी एक महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनीता पत्नी छोटे सिंह सिकरवार 25 वर्ष निवासी गलेथा को विगत 15 नवम्बर को उपचार के लिये आर्मी हॉस्पीटल ग्वालियर में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पलिस ने महिला की मौत पर से मर्ग कायम किया है।
दहेज के लिये महिलाऐं प्रताडि़त
मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रेस्ट हाउस के पीछे जौरा रोड व पोरसा थानान्तर्गत ग्राम गढिया में दो महिलाओं को दहेज के लिये नामजद ससुरालीजनों द्वारा प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामा पत्नी प्रदीप जाटव निवासी रेस्ट हाउस के पीछे जौरा रोड मुरैना को दहेज के लिये उसके पति प्रदीप, कल्लू व रामकली जाटव निवासी सदर द्वारा प्रताडित करते हुये गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। वहीं पोरसा क्षेत्र के ग्राम गढिया में श्रीमती सीमा पत्नी कोकसिंह राठौर को दहेज लिये रूप सिंह, रूस्तम सिंह ससुर, वतनश्री सास, धमेन्द्र देवर निवासी सदर द्वारा प्रताडि़त कर मारपीट की गयी। पुलिस ने फरियादी महिलाओं की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामले दर्ज किये हंै।
महिला की मारपीट
मुरैना। कोतवाली थाना क्षेत्र के दत्तपुरा में हुये विवाद पर नामजद आरोपियों ने एक महिला के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका पत्नी गजेन्द्र जाटव 32 वर्ष निवासी दत्तपुरा की गत दिवस हुये विवाद पर से वीरेन्द्र पुत्र रघुवर दयाल पिप्पल निवासी अर्गल वाली गली व अम्रपाली पिप्पल निवासी सदर ने एक राय होकर गालियां देते हुये मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।