वन विभाग अनुभूति कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को कराया भ्रमण
जौरा। अनुभूति कार्यक्रम के अन्तर्गत वनपरिक्षेत्र जौरा के तत्वावधान मे एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली विधाथियों को वन भ्रमण कराया गया इस कैम्प मे 275 विधाथियों ने सहभागिता की पगारा कोटी पर बाटर फिल्टर प्लांट का भ्रमण कर जानकारी दी गई उस के बाद पगारा डेम पर ले जाकर जलीय जन्तुओं को दिखाया व जानकारी प्रदान की जिला वन मण्डलधिकारी पीडी ग्रेवियल ने बालक-बालिकाओं से प्राप्त की गई जानकारियों मे से अनेक प्रशन् पूछे तो बच्चों से त्वरित संतोषजनक जवाब दिए साथ ही उप वन मण्डल अधिकारी श्री निकम ने बच्चों को तमाम जानकारियां प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण प्रशन पूछे व उत्तर प्राप्त करते हुए संतोष व्यक्त किया वहां से कैम्प के अन्तिम पडाव पर निरार माता मन्दिर पर बालक बालिकाओं सहित पहुंचे वहा बालक बालिकाओं को दिनभर प्रदान की गई जानकारियो पर आधारित परीक्षा ली गई परीक्षा परिणाम समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे प्रतिभागियो पुरूस्कृत किया गया उक्त कार्यक्रम मे उपवन मण्डल अधिकारी मुरैना देवेन्द्र पटेल, आरपी रायकवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जौरा एव वन परिक्षेत्र जौरा के अनेक अधिकारी कर्मचारी उपास्थित रहे कार्यक्रम मे 300 लोग थे कार्यक्रम के अन्त मे वन रक्षक विनोद उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।