विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से लगे कृत्रिम पैर से मानसिंह अब आसानी से चल-फिर सकेंगे
ग्वालियर/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार आज अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सहयोग से ग्राम उदयपुर थाना बिजौली ग्वालियर निवासी श्री मानसिंह जाटव के दाहिने पैर में विकलांगता होने के कारण चलने में असमर्थ थे। जिन्हें मेडीकल कॉलेज जबलपुर में नि:शुल्क कृत्रिम पैर की सुविधा उपलब्ध कराई गई। अब श्री मानसिंह जाटव आसानी से चल-फिर सकते हैं। मानसिंह कृत्रिम पैर लगने से बहुत खुश हैं। इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री ऋतुराज सिंह चौहान ने बताया कि अगर इस प्रकार के कोई दिव्यांग व्यक्ति हैं तो वह भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर लाभ ले सकते हैं।