विद्युत विभाग ने चलाया हीटर जप्ती अभियान
मुरैना। विद्युत विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को सिंगल वस्ती, दत्त पुरा जॉन पर अवैध रूप से जलाए जा रहे हैं हीटर एवं अवैध डाले गए तारों को विद्युत विभाग की टीम द्वारा जप्त कर विद्युत चोरी की कार्यवाही की गई। विद्युत विभाग की टीम ने घरों में अवैध रूप से चलाये जा रहे हीटरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कई घरों से हीटर जप्त किये तथा अवैध रूप से डाले गये तार भी जप्त किये। इस अवसर पर विद्युत विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुये विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज कर अवैध रूप से घरों में प्रयोग किये जा रहे हीटर एवं विद्युत लाइनों से डाले गये तार जप्त किये।