विज्ञान सभा में शिक्षका व बच्चों को दी विज्ञान की दी जानकारी

मुरैना। मप्र विज्ञान सभा सचिव सुभाष शर्मा के नेतृत्व में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विज्ञान सभा का आयोजन किया गया। विज्ञान सभा कार्यक्रम में शिक्षकों एवं बच्चों को विज्ञान प्रसारक आशीष पारे द्वारा खगोलीय घटनाओं की शिक्षका एवं बच्चों को जानकारी देते हुये 26 दिसम्बर को सुबह 8 से 11 बजे तक पडऩे वाले सूर्यग्रहण की जानकारी दी। इसके उपरांत दूसरे विज्ञान सभा का कार्यक्रम शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक 2 में आयोजित किया गया।
विज्ञान प्रसारक आशीष पोर ने बताया कि 26 दिसम्बर को होने वाले खगोलीय घटना कंकणकार सूर्यग्रहण को अवश्य देखें लेकिन नग्न आंखों से नही। वहीं सूर्य के दर्शन भी कभी नंगी आंखों से न करें। सूर्य ग्रहण को देखने के लिये फिल्टर चश्मा या बेल्डिंग करने वाला चश्मा, एक्सरे फिल्म आदि का प्रयोग करें या दर्पण से उसका प्रतिबिम्ब बनाकर देखें। इस अवसर पर दोनों ही विद्यालयों के प्राचार्य श्री परमार, श्री त्रिपाठी सहित शिक्षक बीबी शर्मा, एसएस तोमर, डीसी शर्मा एवं दंत चिकित्सक एसके शर्मा सहित छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त विज्ञान सभा जिला समन्वयक आरएस राजौरिया ने किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर