विकलांग बल की बैठक आज
मुरैना। विकलांग बल की बैठक आज 5 दिसम्बर गुरूवार को नेहरू पार्क मुरैना में प्रदेश राज्य प्रभारी हेमंत सिंह कुशवाह के आतिथ्य में आयोजित की जा रही है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि प्रशासन स्तर पर विगत 8 माह पूर्व विकलांगों की लंबित विकलांगों की समस्याओं को लेकर सौंपे गये मांग पत्र पर निराकरण नहीं होने से विकलांगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गत दिवस विकलांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अव्यवस्था से हुई परेशानियों पर बैठक में विस्तृत चर्चा कर आगामी रूपरेखा पर चर्चा की जायेगी। श्री सिकरवार ने विकलांग बल के सभी पदाधिकारी, सदस्यों सहित अन्य विकलांग बंधुओं से बैठक में शामिल होने की अपील की है।